उत्तराखंड ताज़ाटिहरी गढ़वाल

धान के फसल की कटाई एवं प्रति वर्ग मीटर में धान के उत्पादन का आंकलन करते हुए जिलाधाकारी डॉ वी.षणमुगम

WhatsApp%2BImage%2B2019 09 27%2Bat%2B1.09.08%2BPM

थत्यूड़ : नई टिहरी जिलाधिकारी डाॅ वी0 षणमुगम ने तहसील टिहरी क्षेत्रांतर्गत दिखोलगांव पंहुचकर धान की फसल पर क्राॅप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया। क्राॅप कटिंग प्रयोग से फसल के औसत उपज का अनुमान लगाया जाता है इसी के तहीत गांव में धान की फसल के दो खेतो में 30 वर्ग मीटर दो प्लाॅट बनाये गये जिसमें धान की कटाई एवं छडान के उपरान्त क्रमषः 23.800 किग्रा0 एवं 18.100 किग्रा0 धान प्राप्त हुआ। इसके उपरान्त 30 वर्ग मीटर में प्राप्त उपज को प्रधानमंत्री फसल बीमा पोर्टल पर आनलाईन अपलोड किया गाय। 
WhatsApp%2BImage%2B2019 09 27%2Bat%2B2.55.48%2BPM

इस अवसर पर सहयक भूलेखाधिकारी किशोरीलाल रतूडी, अपर सांख्यिकी अधिकारी विपिन रतूडी, राजस्व निरीक्षक प्रकाष रावत, राजस्व उपनिरीक्षक तानगला सरोजनी बहुगुणा के अलावा काशतकार महिलायें भी उपस्थित थी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!