(जय प्रकाश बहुगुणा)
उत्तरकाशी- भटवाड़ी क्षेत्र में एक युवक आज सुबह मछली पकड़ने के लिए भागीरथी नदी में गया था।युवक के बीच नदी में जाने के बाद नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने लगा जिससे युवक वहीँ फंस गया।प्रत्यक्षदर्शियों ने चडेती पुलिस चौकी को दी।सूचना पर पुलिस व एस डी आर एफ की टीम मौके पर पहुंची।जहां से युवक को कड़ी मशक्कत के बाद उफनती भागीरथी नदी से सकुशल रेस्क्यू किया गया।युवक राज परिहार पुत्र लाल बहादुर हाल निवासी मनेरी -मूल निवासी ग्राम मैनतारा थाना मेलक़ुना ज़िला सूरखेत अंचल बेरी नेपाल उम्र 23 वर्ष है।
विडियो देखे-