थत्यूड

CLG बैठक में उठी जनता की आवाज़: CCTV, ट्रैफिक और सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता

जनसमस्याओं को लेकर बाजार में सीसीटीवी कैमरे, डेंजर मोड़ पर सुधार, 

रिपोर्ट-मुकेश रावत

थत्यूड़ (टिहरी गढ़वाल)। जौनपुर ब्लॉक के थत्यूड़ थाना परिसर में शनिवार को एक महत्वपूर्ण कम्युनिटी लायजनिंग ग्रुप (CLG) बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता चंबा के क्षेत्राधिकारी (CO) महेश चंद्र लखेड़ा ने की। बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, टैक्सी यूनियन प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच समन्वय को मजबूत करते हुए स्थानीय समस्याओं की पहचान करना और उनके समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाना रहा। CO लखेड़ा ने कहा कि CLG बैठकें नियमित रूप से हर माह आयोजित की जाती हैं, जबकि वे स्वयं प्रत्येक तीन माह में जनता से सीधा संवाद स्थापित करने हेतु बैठक करते हैं।

जनता की प्रमुख मांगें और सुझाव

स्थानीय नागरिकों ने थत्यूड़ बाज़ार क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने, ढाणा रोड और राजकीय इंटर कॉलेज के पास पुलिस की नियमित तैनाती, अलमस बैंड जैसे संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा उपाय, ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और सड़कों पर स्पष्ट साइनबोर्ड लगाने जैसी अहम मांगें रखीं। साथ ही, अनावश्यक रूप से सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को व्यवस्थित करने की आवश्यकता भी बताई गई।

भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष खेमराज भट्ट ने सुझाव दिया कि बाज़ार क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ की जाए और सीसीटीवी से निगरानी को प्राथमिकता दी जाए। स्वच्छता व्यवस्था में सुधार की भी आवश्यकता जताई गई।

CO लखेड़ा का भरोसा और पुलिस की पहल

सीओ लखेड़ा ने सभी प्रतिभागियों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि पुलिस विभाग जनता की सुरक्षा और सुविधा हेतु हरसंभव प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि थत्यूड़ थाना भवन के स्थायी निर्माण के लिए DPR शासन को भेज दी गई है और उपयुक्त भूमि का चयन भी किया जा चुका है।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास ही किसी भी समाज में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे पुलिस को सकारात्मक सहयोग दें ताकि क्षेत्र की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।

उपस्थित प्रमुख लोग

इस अवसर पर थाना अध्यक्ष महावीर सिंह रावत, एसआई प्रकाश जीना, व्यापार मंडल अध्यक्ष अकबीर पंवार, महामंत्री विक्रम चौहान, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष संजय गौड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील थपलियाल, भोला सिंह परमार, राजेंद्र कोहली, गुरदयाल सिंह रांगड़, कुलबीर रावत, सोबत रावत, सज्जन सिंह चौहान, सुमेर चंद पंवार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!