उत्तराखंड ताज़ादेहरादून
दिल्ली से अनाधिकृत रूप से देहरादून में प्रवेश करने का प्रयास करने पर 4 व्यक्ति गिरफ्तार।
देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस उप- महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में व्यवस्था बनाते हुए लॉक डाउन के नियमों/उत्तराखंड शासन के आदेशों- निर्देशों का पालन करने व अंतरजनपदीय सीमाओ को सील करने हेतु आदेशित किया गया है| जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में उक्त आदेश का थाना क्षेत्र में कठोरता से पालन कराने व जनपद सीमा सील हेतु थानाध्यक्ष रायवाला के द्वारा स्वयं समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को संपूर्ण थाना क्षेत्र में प्रभावी रूप से लगातार गस्त/मोबाइल पेट्रोलिंग करने व जनपद में प्रत्येक वाहन, व्यक्ति की सघन चेकिंग हेतु आदेशित किया गया है।
इसी क्रम में आज दिनांक 26-04-20 को जनपद सीमा सप्त ऋषि बैरियर पर चेकिंग दौरान हरिद्वार की ओर से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार को टॉर्च तथा हाथ से रुकने का इशारा किया गया परंतु वाहन चालक के द्वारा वाहन को न रोककर तेज गति से कार को देहरादून की ओर भगा लिया गया, जिस पर फोन व आर0टी0 सेट के माध्यम से तत्काल सूचना प्रसारित की गई तथा थाना मोबाइल के द्वारा उक्त कार का पीछा किया गया| थाना गेट, नेपाली तिराहा, छिद्दरवाला बैरियर पर भी उक्त कार को रोकने का प्रयास किया गया परंतु चालक के द्वारा अति तीव्र गति से कार को चलाते हुए कहीं पर भी नहीं रोका गया। थाना मोबाइल द्वारा लगातार कार का पीछा किया जा रहा था कि लाल तप्पड़ के पास उक्त कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर क्षतिग्रस्त हो गई। थाना मोबाइल में नियुक्त कर्मचारी गणों को द्वारा कोरोना वायरस के दृष्टिगत आवश्यक सुरक्षात्मक कार्रवाई करते हुए कार सवार चारों व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ उक्त चारों व्यक्ति दिल्ली से आकर लॉकडाउन/उत्तराखंड शासन के आदेश निर्देशो का उल्लंघन कर जनपद सीमा में अवैध रूप से प्रवेश कर रहे थे।
पूछताछ में कार चालक रजत पुंडीर द्वारा बताया गया की दिनांक 25/04/20 को वह जौलीग्रांट से एक जर्मन नागरिक को जर्मन एंबेसी दिल्ली ले गया था, उसके द्वारा पूर्व में ही उक्त युवकों से संपर्क कर उन्हें चोरी छुपे देहरादून में लाने की बात कर ली गई थी। रात्रि में वापस लौटते समय उक्त युवकों से संपर्क कर वह उन्हें बिना परमिशन के देहरादून ले आया। पर देहरादून की सीमा में प्रवेश करते समय रायवाला बैरियर पर पुलिस द्वारा की जा रही सघन चेकिंग को देखते हुए पकड़े जाने के डर से उनके द्वारा तुरंत गाड़ी को वहां से भगा दिया, परंतु पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उक्त तीनों युवक दिल्ली में पढ़ाई कर रहे थे।
लॉकडाउन के नियमों/उत्तराखंड शासन के आदेशों निर्देशों का उल्लंघन करने पर चारो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चारों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा-188/269/270 IPC एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया और मारुति स्विफ्ट डिजायर UK07DA0272 को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया| उक्त चारों अभियुक्तों का मेडिकल टीम द्वारा मेडिकल टेस्ट / स्क्रीनिंग कराकर क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है|
—————————————-
नाम पता अभियुक्त गण
**********************
1-शुभम गुप्ता पुत्र योगेश गुप्ता निवासी मकान नंबर 62 मोहल्ला तिलक रोड, कोतवाली, देहरादून।
2- कार्तिक गर्ग पुत्र संजय गर्ग निवासी मकान नंबर 162 लक्खी बाग, देहरादून।
3- रजत पुंडीर पुत्र अशोक निवासी मकान नंबर 3, गली नंबर 2, काली मंदिर एनक्लेव, जीएमएस रोड, देहरादून।
4- शुभम जैन पुत्र अजीत जैन निवासी 67/4, मोती बाजार, देहरादून