डीएम टिहरी डॉ. सौरभ गहरवार ने आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जिला प्रशासन द्वारा आपदाग्रस्त क्षेत्रों में प्रभावित परिवारों को राहत सामाग्री पहुंचा दी गई है। इसके साथ ही पूर्ण क्षतिग्रस्त एवं आंशिक क्षतिग्रस्त भवनों का अनुमन्य अहेतुक धनराशि चेक के माध्यम से दे दी गई। ग्राम पंचायत धौलागिरी के ग्वाड़ गांव में भवनों के मलबे में दबे 07 व्यक्तियों में से 02 व्यक्तियों के शव बरामद हो गये हैं तथा शेष 05 व्यक्तियों के खोज-बचाव का कार्य एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ टीम द्वारा किया जा रहा है। मृतकों के आश्रितों को राहत राशि चैक के माध्यम दी जा चुकी है। तहसील कीर्तिनगर के अन्तर्गत कोठार में आवासीय भवन के मलबे में दबी वृद्ध महिला की खोजबीन भी जारी है। रगड़गांव एवं सेरा जो आपदा के कारण संचारसेवा के कट गये हैं, उन मार्गो के सुचारू संचालन हेतु त्वरित गति से कार्य किये जा रहे है, ताकि जल्द से जल्द गांवों को संचारसेवा से जोड़ा जा सके। इसके साथ ही आपदा से अवरूद्ध सभी मार्गों को खोलने की कार्यवाही गतिमान है।