जनसमस्याथत्यूड

थत्यूड पुल का निर्माण का कार्य बृहस्पतिवार रात से प्रारंभ, आवागमन पूर्ण रुप से बंद

 

IMG 20201106 115309

रिपोर्ट-मुकेश रावत 

थत्यूड़। ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड के मुख्य बाजार के पास पुल निर्माण का कार्य बृहस्पतिवार रात से प्रारंभ हो गया है जिससे पुल के ऊपर गाड़ियों का आवागमन पूर्ण रुप से बंद हो गया है और पैदल राहगीरों के लिए भी पुल पर आवागमन बंद हो गया है पैदल चलने वाले राहगीर अगलाड नदी पार कर मुख्य बाजार थत्यूड पहुंच पा रहे हैं। 

वहीं दूसरी ओर ब्लॉक कार्यालय व पट्टी पालीगाड़ सहित नैनबाग समेत दर्जनों गांवों का सड़क संपर्क मुख्य बाजार थत्यूड से कट गया है जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर जौनपुर क्षेत्र के दर्जनों गांव से मसूरी देहरादून चंबा चिन्यालीसौड़ को जाने वाली दूध एवं सब्जी की गाड़ियों को 18 से 20 किलोमीटर की लंबी दूरी के बाईपास साटागाड़ मार्ग से होकर जाना पड़ रहा है गौरवतल है कि थत्यूड पुल 18 सितंबर रात्रि को भारी डंपर के आने से क्षतिग्रस्त होकर एक पुल का एक हिस्सा टूट गया था जिसे पुल के ऊपर बड़ी गाड़ियों का आवागमन बंद कर दिया गया था। 

IMG 20201106 WA0001

अगलाड नदी को पार कर बाजार आते ग्रामीण 

इस संबंध में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग थत्यूड रजनीश कुमार का कहना है कि पुल को आवागमन के लिए 1 महीने के अंतराल में मरम्मत निर्माण के बाद खोल दिया जाएगा जिससे आवागमन चालू कर दिया जाएगा। 

तो वहीं दूसरी और सामाजिक कार्यकर्ता रतन मणि भट्ट का कहना है कि थत्यूड पुल के टूटने से क्षेत्र के लिए बड़ी विकट समस्या उत्पन्न हो गई है उन्होंने कहा कि मैंने लोक निर्माण विभाग थत्यूड को कई बार इस संबंध में वैकल्पिक मार्ग से जोड़ने की मांग की है किंतु कोई भी समाधान विभाग नहीं निकाल पा रहा है जिससे लोगों को अपना सामन पीठ पर लादकर नदी पार करना पड़ रहा है पुल के बंद हो जाने से थत्यूड के व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है एक और दिवाली का त्यौहार में बाजार में खरीदारों की भीड़ रहती थी तो वहीं दूसरी ओर पुल से आवागमन बंद होने से व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान होने लगा है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!