रिपोर्ट-मुकेश रावत
थत्यूड़। ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड के मुख्य बाजार के पास पुल निर्माण का कार्य बृहस्पतिवार रात से प्रारंभ हो गया है जिससे पुल के ऊपर गाड़ियों का आवागमन पूर्ण रुप से बंद हो गया है और पैदल राहगीरों के लिए भी पुल पर आवागमन बंद हो गया है पैदल चलने वाले राहगीर अगलाड नदी पार कर मुख्य बाजार थत्यूड पहुंच पा रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर ब्लॉक कार्यालय व पट्टी पालीगाड़ सहित नैनबाग समेत दर्जनों गांवों का सड़क संपर्क मुख्य बाजार थत्यूड से कट गया है जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर जौनपुर क्षेत्र के दर्जनों गांव से मसूरी देहरादून चंबा चिन्यालीसौड़ को जाने वाली दूध एवं सब्जी की गाड़ियों को 18 से 20 किलोमीटर की लंबी दूरी के बाईपास साटागाड़ मार्ग से होकर जाना पड़ रहा है गौरवतल है कि थत्यूड पुल 18 सितंबर रात्रि को भारी डंपर के आने से क्षतिग्रस्त होकर एक पुल का एक हिस्सा टूट गया था जिसे पुल के ऊपर बड़ी गाड़ियों का आवागमन बंद कर दिया गया था।