ताज़ा ख़बरथत्यूड

जिलाधिकारी सोनिका ने जनपद की सभी नगर निकायों के अधिकारियों के साथ समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

IMG 20190621 WA0106
थत्यूड़। नई टिहरी 21 जून जिलाधिकारी सोनिका ने जनपद की सभी नगर निकायों के अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में निकायों के कार्याें की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। नगर निकायों क्षेत्रान्तर्गत ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन के तहत घरों के गीले कचरे से खाद बनाये जाने के नये प्रयोग का सुझाव रखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल ही नये प्रयोग को अमल में लाये जाने के निर्देश नगर निकायों के अधिकारियों को दिये गये। उन्होने निर्देश दिये कि गीले कचरे से खाद बनाये जाने के लिए एक सप्ताह के भीतर मटकों (मिटटी के घडों) का क्रय कर चयनित परिवार को उपलब्ध कराते हुए गीले कचरे से खाद बनाये जाने की प्रक्रिया की जानकारी सम्बन्धित परिवार को दी जाय। खाद बनाने के इस प्रयोग के लिए प्रत्येक नगर निकाय से 30-30 परिवारों(घरों) का चयन कर 24 घण्टें की भीतर सूची जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करा दी जाय। साथ ही उन्हांेने निर्देश दिये कि नगर निकायों के ठोस अपशिष्ट जैसे प्लास्टिक बोतल, टायर आदि से नगरों में सौन्दर्यीकरण कार्य किये जाए। उन्होने नगर पालिका टिहरी के अधिकारियों को शीघ्र ही काम्पे्रक्टर मशीन खरीदनें के निर्देश दिये। बता दें कि काम्पे्रक्टर मशीन से सूखे ठोस अपशिष्ट की सिल्लियां बनायी जाती है जिससे ठोस अपशिष्ट द्वारा स्थान कम घेराव होता है। वहीं जिलाधिकारी ने नगर पालिका चम्बा एवं टिहरी सहित ऐसी नगर निकाय जहां  प्रतिदिन 100 किग्रा से अधिक गीला कचरा एकत्रित होता है खाद बनाये जाने हेतु तत्काल ही कम्पोस्टिंग मशीन खरीदने के निर्देश दिये । वहीं नगर पालिका देवप्रयाग एवं चम्बा के अधिकारियों को विनिर्माण विध्वंस सामग्री (भवनांे आदि का मलबा) के डम्पिगं जोन के लिए तत्काल ही भूमि का चयन कर प्रस्ताव जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने नगर पालिका में कपड़ा दान पात्रों के माध्यम से एकत्रित होने वाले कपड़ों के सदुपयोग के लिए दरी बनाने की मशीन भी तत्काल ही क्रय किये जाने के निर्देश सभी नगर निकायों के अधिकारियों को दिये ताकि नगर निकाय के गोदामों मे बेकार पड़े कपड़ों से दरियां बनायी जा सके । नगर निकाय गजा, टिहरी एवं कीर्तिनगर द्वारा पाॅलीथीन के प्रयोग एवं खुले में शौच के विरूद्ध अभियान न चलाये जाने पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश सम्बन्धित निकायों के अधिकारियों को दिये। साथ ही उन्होने पाॅलीथीन के प्रयोग एवं खुले में शौच जाने वालों के विरूद दण्डात्मक अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारीे द्वारा बरसात के सीजन को देखते हुए सभी नगर निकाय क्षेत्रों की नालियों की सफाई किये जाने के निर्देश भी सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। 
    बैठक में ईओ डीपी भटट व बलवन्त सिंह, शिव सिंह सजवाण, राजवीर सिंह पंवार, प्रीतम सिंह, दीपक कुमार, पवन सेमवाल आदेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!