![]() |
सड़क बिजली विद्युत व पॉलिटेक्निक कॉलेज की मांगों को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपते कार्यकता |
सीएम धामी के नेतृत्व में सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए कर रही है काम
कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री का स्वागत कर बताई अपनी समस्याएं, सड़क पॉलिटेक्निक कालेज बनाने की मांग की।
थत्यूड़। शहरी विकास, वित्त और टिहरी जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम चंद अग्रवाल ने थत्यूड़ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर आयोजित सेवा संकल्प दिवस कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए काम कर रही है।
ब्लॉक मुख्यालय में कार्यक्रम में पहुंचे शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने केक काटकर कार्यकर्ताओं को वितरित किया। मंत्री डॉ अग्रवाल ने ब्लॉक कार्यालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री का फूल मालाओं से स्वागत कर अपनी समस्याएं भी बताई। उन्होंने सड़क और पॉलिटेक्निक कालेज बनाने की मांग की।
मंत्री डॉ अग्रवाल जी ने कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में सरकार पर 2025 तक उत्तराखंड को अग्रणी प्रदेश के श्रेणी में लाने के लिए निरंतर काम कर रही है। कहा कि हम सभी का संकल्प होना चाहिए कि देवभूमि उत्तराखंड के विकास के लिए काम करें।
धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि सीएम धामी के जन्मदिन को संकल्प दिवस के रूप में मनाने के बाद शनिवार को देश के पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख सीता रावत पूर्व प्रमुख कुंवर सिंह पवार गीता रावत भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र राणा जिला पंचायत सदस्य अभिलाष कुमार जयपाल सिंह केरवाण कार्यक्रम अध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन जौनपुर अध्यक्ष खेमराज भट्ट हरिभजन सिंह पंवार जयेंद्र विजलवान पृथ्वी सिंह रावत सोबत सिंह रावत वीरेंद्र चंदेल सुभाष पवार कृपाल सिंह रावत आदि लोग उपस्थित थे।