स्वच्छता के मोर्चे पर फिसड्डी साबित हो रहा ब्लाक मुख्यालय थत्यूड़ का मुख्य बाजार, 15 दिन से लापता है सफाई कर्मचारी
थत्यूड़। टिहरी जिले के जौनपुर ब्लाक मुख्यालय के मुख्य बाजार थत्यूड़ कि अगर हम बात करें तो स्वच्छता के इस दौर में भी साफ सफाई के मामले में जौनपुर ब्लाक मुख्यालय सबसे पीछे है स्वच्छता अभियान के इस दौर में भी बाजार के कई स्थानों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। साफ-सफाई सुनिश्चित करने और इसे लेकर किसी भी प्रकार के जागरूकता अभियान अभियान की जरूरत संबंधित विभाग ने महसूस नहीं की है। ना ही विभाग द्वारा इसकी साफ सफाई की तरफ ध्यान दिया जा रहा है। आपको बता दे कि पर्यटन विभाग के द्वारा संचालित सुलभ शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिसके कारण व्यापारी और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापार मंडल भी इस ओर आंखें मूंदकर बैठा हुआ है। मुख्य बाजार में एक सफाई कर्मी की व्यवस्था की गई थी, लेकिन वह पहले 15 दिनों से छुट्टी पर
अपने घर चला गया। ऐसे में सुलभ शौचालय व मुख्य बाजार में सफाई ना होने के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जब लोग इस रास्ते से गुजरते हैं तो शौचालय में भी काफी गंदगी देखने को मिलती है और इसकी दुर्गंध से लोगों को मुंह बंद करके या ढककर के रास्ते से गुजरना पड़ता है और लोगों को महामारी फैलने का भी डर बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि संबंधित विभाग को इस ओर कोई ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि लोगों को इस गंदगी से निजात मिल सके। वहीं सुलभ शौचालय के पीके पांडे ने संपर्क करने पर बताया कि 2 दिन के अंदर सफाई कर्मचारी की व्यवस्था कर दी जाएगी।