थत्यूड़ के रिवर व्यू होटल में रियान एचपी गैस एजेंसी के द्वारा मुख्यमंत्री अंतोदय निशुल्क गैस रिफिल योजना का आयोजन सम्पन्न
प्रत्येक अंतोदय राशन कार्ड धारकों को वर्ष में 3 सिलेंडर रिफिल निशुल्क उपलब्ध कराएगी प्रदेश सरकार : पंवार
थत्यूड़। टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत मुख्य बाजार थत्यूड़ के रिवर व्यू होटल में रियान एचपी गैस एजेंसी के द्वारा मुख्यमंत्री अंतोदय निशुल्क गैस रिफिल योजना का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पवार ने कहा कि देश की मोदी सरकार व प्रदेश की धामी सरकार के द्वारा प्रदेश के अत्यंत गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री अंतोदय निशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारंभ करके प्रदेश के निर्धन गरीब लोगों की आर्थिक सहायता प्रदान की है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक अंतोदय राशन कार्ड धारकों को वर्ष में 3 सिलेंडर रिफिल निशुल्क उपलब्ध कराएगी।
इस अवसर पर रियान एचपी गैस एजेंसी के संचालक राजेश कुकरेती ने कहा कि आज लगभग 12 लाभार्थियों को निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल उपलब्ध कराए गए हैं। और 372 लाभार्थियों को इस योजना के तहत लाभार्थीथ किया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अंतोदय राशन कार्ड धारक द्वारा प्रत्येक 4 माह में एक निशुल्क रिफिल प्राप्त करने हेतु पहले गैस का पूरा मूल्य गैस एजेंसी में जमा कर सिलेंडर प्राप्त किया जाएगा तत्पश्चात गैस की धनराशि सीधे उपभोक्ता के खाते में डीबीटी के माध्यम से आयल कंपनी द्वारा हस्तांतरित की जाएगी।
इस अवसर पर अरुण कुमार वर्मा डीएसओ अंजलि पवार चित्रा कोठियाल हिमानी डिमरी तन्मय मैथानी एफजेई राजेश कुकरेती एचपी गैस संचालक जौनपुर ब्लाक देवेंद्र प्रसाद चमोली गढ़वाली रामायण रचयिता ओम प्रकाश गौड़ सुनील चमोली मोहन चमोली जनक बिस्ट सुनील रावत मिथलेश चमोली, सारिका,साक्षी, अजय बधानी निर्मला देवी के साथ-साथ ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।