
उत्तरकाशी। आगामी 14 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले सुप्रसिद्ध माघ मेला (बाड़ाहाट कू थौलू) के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के कड़े इंतजाम कर लिए हैं। मेले के भव्य व सुरक्षित संचालन हेतु निरीक्षक दिनेश कुमार ने मेला स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा से जुड़ी सभी खामियों को दूर करने के निर्देश दिए गए।
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
पुलिस ने जेई और ठेकेदारों को निर्देशित किया है कि मेला स्थल पर स्टॉल और झूला-चरखी जैसी जगहों पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। साथ ही, महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और फायर सुरक्षा के लिए पर्याप्त रास्ता खाली रखने के निर्देश दिए गए हैं। बाहरी दुकानदारों, ठेकेदारों और श्रमिकों का पुलिस सत्यापन भी किया जा रहा है। मेले के दौरान पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा।
यातायात प्लान जारी
माघ मेले के दौरान 14 जनवरी से मेला समाप्ति तक शहर में यातायात डायवर्ट रहेगा। बढ़ते यातायात दबाव को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने निम्न रूट प्लान जारी किया है—
▪️ धरासू से आने वाले वाहन मनेरा बाईपास से डायवर्ट होंगे और वाहन जोशियाड़ा ट्रक यूनियन पार्किंग में खड़े किए जाएंगे।
▪️ भटवाड़ी व गंगोरी से आने वाले यात्री तेखला बाईपास से डायवर्ट होकर इंद्रावती पार्किंग में वाहन खड़ा करेंगे।
▪️ किशनपुर व मानपुर से आने वाले यात्री इंद्रावती पार्किंग का उपयोग करेंगे, जबकि साल्ड ज्ञानसू से आने वाले वाहन दरबार बैण्ड पार्किंग में खड़े होंगे।
▪️ भारी वाहनों का आवागमन सुबह 10 बजे से रात तक बाजार क्षेत्र में पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
▪️ रोटेशन में चलने वाली बसों और आवश्यक सेवाओं के वाहनों को इस प्लान से छूट रहेगी।
हजारों श्रद्धालुओं की होती है भीड़
उत्तरकाशी का माघ मेला तिब्बत और भारत के बीच ऐतिहासिक व्यापार का प्रतीक है। इस पौराणिक मेले में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसके अलावा, गंगा व यमुना वैली से देव डोलियों के आने से भीड़ और अधिक बढ़ जाती है। प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की है।