Blog

सदन से लेकर सड़क तक होगा आंदोलन : इंदिरा

indira%2Bhridyesh

थत्यूड़। एक निजी कार्यक्रम के लिए थत्युड पहुँची कांग्रेस की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जो यह विधेयक पारित किया गया है कांग्रेस में इसका विरोध सदन से लेकर सड़क तक जारी रखा हुआ है हम तब तक चुप नहीं बैठने वाले हैं जब तक यह विधेयक में संशोधन नहीं किया जाता है उन्होंने कहा कि हमने सभी मंत्री एवं अधिकारियों से वार्ता की जा चुकी है फिर भी इस पर अगर कोई संशोधन नहीं किया जाता है तो कांग्रेस पार्टी जन आंदोलन करेंगे उन्होंने कहा कि जो विधेयक जनता को तकलीफ दे उसका हम डट कर विरोध करेंगे साथ ही कहा कि यह विधेयक प्रधान से लेकर लोकसभा सदस्य पर भी लागू होना चाहिए उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि न्याय विद सामाजिक संस्थाओं एवं राजनीतिक लोगों से कोई भी रायशुमारी ना लेकर जबरन यह विधेयक जनता पर थोपा गया इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनमोहन मल्ल विक्रम पवार सुरेंद्र रावत बिट्टू कवि मोहन चमोली विजय गुसाईं रतन मणि भट्ट जोत सिंह रावत गुरुदयाल सुरेश चौहान सोमवारी लाल नौटियाल लक्ष्मी थलवाल राजबाला सरतमा देवी मीरा कुमारी हरि भजन पवार सुनील रावत विनोद रावत दिनेश रावत अनिल बधानी मगनलाल शिव दास आदि कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!