थत्यूड़। वेस्ट वारियर्स संस्था जो कि मेक माई ट्रिप फाउण्डेशन और मसूरी वन प्रभाग के सहयोग से विगत 11 माह से कैम्पटी क्षेत्र में ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन को लेकर कार्य कर रही हैं । संस्था द्वारा आज एक संयुक्त सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें जिला पंचायत , रा. ई. का० कैम्पटी के एनएसएस स्वयंसेवी, व्यापार मंडल कैम्पटी के व्यवसाई और पुलिस विभाग कैम्पटी ने प्रतिभाग किया।
सफाई अभियान का मुख्य उद्वेश्य कैम्पटी वाटरफॉल क्षेत्र के लोगों को कचरे के प्रति जागरुक करना था,पूरे अभियान के दौरान कैम्पटी फॉल के आस पास से 148 किलोग्राम सूखा कचरा एकत्रित किया गया। जिसे जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल टीम द्वारा ख्यारसी स्थित स्वच्छता केंद्र में पुनः चक्रण के भेजा। संग्रहित सभी कचरे की पुनः छटाई कर वेस्ट वारियर्स के हरॉवाला स्वच्छता केंद्र में भेजा जाएगा।
तथा प्लास्टिक लाओ कंबल पाओ अभियान के तहत कैम्पटी क्षेत्र के 6 सफाई कर्मियों द्वारा आज 68 किलो ग्राम प्लास्टिक कचरा इकट्ठा किया गया। इसके बदले सभी को सर्दियों के कंबल, मोजे, दस्ताने और मफलर आदि दिये गये।
इस कार्यक्रम में थाना केम्पटी से एस आई सत्येन्द्र नेगी ,जसबीर, जिला पंचायत धीरज रावत ,वेस्ट वारियर्स से रोहित,अभिषेक,गीता,रितिका,किरन व्यापार मण्डल कैम्पटी फालॅ से अमित तोमर,दिनेश रावत,आंचल,अंजलि लोग मौजूद रहे I