संवाददाता—–जय प्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी —कृषि, कृषि विपणन,कृषि विकास,कृषि शिक्षा,बागवानी व फल उद्योग प्रसंस्करण,रेशम मंत्री सुबोध उनियाल ने कृषि व उद्यान विभागों के कार्यो की समीक्षा की।
काबीना मंत्री उनियाल ने बैठक लेते हुए कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि व बागवानी की अहम भूमिका हैं इसलिए कृषि के साथ-साथ बागवानी को बढ़ावा देना संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद में बागवानी ज्यादा होती है इसलिए सेब के बाक्स (पेटी) की डिमांड पहले से ही भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनपद में सेब की पैदावार के बारे में जानकारी मुख्य उद्यान से ली। जिस पर मुख्य उद्यान अधिकारी के द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 20 हजार मेट्रिक टन सेब की पैदावार होती है जिसके लिए करीब 8 लाख सेब के बाक्स की आवश्यकता है। बाक्स के लिए बागवानों के द्वारा विभाग के पास डिमांड आ रही है। विभाग के पास 17 हजार बाक्स अभी स्टोर है बाकि बाक्स की डिमांड भेजी गई है। जिस पर काबीना मंत्री उनियाल ने कहा कि सेब के बाक्स की क्वालिटी इस बार कई गुणा बढ़ाई गई है मांग के अनुसार बाक्स की डिमांड शासन को शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें। जहां-जहां किसानां व वागवानों के द्वारा दवाई की क्वालिटी को लेकर विभाग में शिकायत आती है उसके तत्काल सेंपल लेकर जांच करवाना सुनिश्चित करें। ताकि किसानों को गुणवत्ता परक दवाई उपलब्ध कराई जा सके।
कृषि मंत्री ने कहा कि वर्श 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करनी है उन्हें हर संभव मदद देने के लिए विभाग तैयार रहें। उन्होंने कहा कि किसानों के खेत व बगीचों की घेरबाड़, चैक डैम इत्यादि कार्य मनरेगा से करायें जाए ताकि उनकी फसल को किसी प्रकार का नुकसान न हो। कृषि मंत्री ने कहा कि योजनाओं को धरातल में उतारने के लिए ग्राम्य विकास अधिकारी व पटवारियों व विभागों के फिल्ड अधिकारियों व कर्मचारियों की अहम भूमिका होती है इसलिए बेहतर समन्वय व दैनिक कार्यो की रिर्पोट मांगे जाने हेतु एक व्हाटस्प ग्रुप बनाए जाए ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से हो सके।
गंगोत्री विधायक गोपाल िंसंह रावत ने कहा कि जनपद में इस वर्श सेब की पैदावार बेहतर हुई है इसलिए वागवानों को समय पर सेब की पेटी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने सेब की पेटी की बेहतर क्वालिटी के साथ ही पर्याप्त मात्रा स्टॉक रखने के निर्देश दिए।
बैठक में विधायक गोपाल िंसंह रावत,अपर जिलाधिकारी तिर्थपाल िंसंह,उप जिलाधिकारी देवेन्द्र नेगी,आकाश जोशी,मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह,मुख्य कृषि अधिकारी महिधर सिंह तोमर, जिलाध्यक्ष भाजपा श्याम डोभाल, पूर्व विधायक राजेश जुवांठा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।