
नैनबाग, टिहरी – नैनबाग क्षेत्र में पिछले चार से पांच दिनों से पानी की भारी कमी के कारण स्थानीय निवासियों को दैनिक कार्यों में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जल संस्थान की लापरवाही के कारण लोग प्यासे रह रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या कई दिनों से चल रही है और आए दिन पानी की किल्लत से उन्हें जूझना पड़ता है।
जल संस्थान के अवर अभियंता अरविंद सजवाण ने जानकारी दी कि पंपिंग पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति विद्युत व्यवधान के चलते प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि कर्मचारी पानी की आपूर्ति को सुचारू करने में लगे हुए हैं, और जैसे ही विद्युत आपूर्ति स्थिर होगी, पानी की नियमित आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
स्थानीय लोगों की शिकायतें अनसुनी
स्थानीय निवासी शिवांश कुंवर,अरुण सजवाण ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर उत्तराखंड जल संस्थान, टिहरी को कई बार फोन के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा, “विभाग अपनी जिम्मेदारियों से पूरी तरह बेखबर है।
उपेंद्र पंवार, अभिषेक कवि स्थानीय निवासी, ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से पानी की समस्या बनी हुई है और इस दौरान कोई भी विभागीय कर्मचारी उपलब्ध नहीं रहा जिससे शिकायत दर्ज की जा सके।
तुरंत कार्रवाई की मांग
नैनबाग के लोग अब विभागीय लापरवाही से तंग आकर प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर जल्द ही पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।