शराब की दुकानों में धड़ल्ले से ओवर रेटिंग, पैसा खर्च करने के बाद भी ग्राहकों को पिलाई जा रही घटिया शराब
रिपोर्ट——- गिरीश चंदोला
थराली । थराली स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में धड़ल्ले से ओवर रेटिंग बदस्तूर अभी भी जारी है, अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है। आपको बता दें की अप्रैल माह में ई टेंडरिंग प्रक्रिया द्वारा उत्तराखंड में आबकारी विभाग ने अंग्रेजी शराब की दुकानों का आवंटन किया था लेकिन ऊंचे अधिभार की वजह से शराब व्यवसायियों ने थराली की शराब की दुकान में कोई रुचि नहीं दिखाई इसी तरह पूरे प्रदेश भर में कई दुकानें ऊंचे अधिभार के चलते नहीं उठ पाई लिहाजा कैबिनेट ने राजस्व नुकसान को देखते हुए कुल वार्षिक अधिभार पर 35 प्रतिशत कटौती करते हुए 9 माह के लिए शेष दुकानों का आवंटन लॉटरी प्रक्रिया द्वारा किया थराली स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान 1 जुलाई से शुरू तो हो गई लेकिन शराब व्यवसायियों ने दुकान खोलते ही ग्राहकों की जेब पर ओवरेटिंग के जरिए डाका डालना भी शुरू कर दिया साथ ही ओवरेटिंग के बावजूद भी थराली की अंग्रेजी शराब की दुकान में रेगुलर ब्रांड ग्राहकों के लिए अभी भी अनुज्ञापि उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं ।ओवररेटिंग की बात करें तो शराब के शौकीन बताते हैं कि सेल्समैन द्वारा प्रति बोतल 50 से 60 रुपये अधिक वसूले जाते हैं।विरोध करने पर सेल्समैन द्वारा शराब की बोतल दिए जाने से मना कर दिया जाता है।वर्तमान में थराली स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में ग्राहकों से 610 mrp की ऑफिसर चॉइस की बोतल 680रुपये में बिक्री की जा रही है ।तो वही बियर की बोतलों पर लगभग 35 से 40 रुपये अधिक वसूले जा रहे हैं
क्या कहना है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों का
वही ओवररेटिंग और घटिया शराब के बारे में बोलते हुए कमलेश , मुकेश ,मनोज , सोनू जोशी,अब्बल गुसाई केशर सिंह, ने कहा कि एक और सरकार राजस्व के बहाने शराब परोसने में लगी है।वही दूसरी और शराब की दुकानों में ओवररेटिंग से ग्राहकों की जेब पर डाका डाला जा रहा है। साथ ही इतनी ज्यादा ओवररेटिंग के बावजूद भी घटिया किस्म की शराब थराली की अंग्रेजी शराब की दुकान में ग्राहकों को बेची जा रही है।
क्या कहते हैं अधिकारी
अंग्रेजी शराब की दुकान में ओवररेटिंग पर जिला आबकारी अधिकारी दीपाली शाह ने बताया कि इस तरह की शिकायतें मिलने पर उनके द्वारा आबकारी टीम सम्बंधित दुकानों में छापेमारी के लिए भेजी जाती हैं और छापेमारी के दौरान यदि ओवरेटिंग का कोई मामला सामने आता है तो दुकान का चालान भी किया जाता है।
साथ ही उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि शराब की दुकानों से ओवररेटिंग के किसी भी तरह के जारी वीडियो के आधार पर हम दुकान का चालान नहीं कर सकते हैं। थराली की अंग्रेजी शराब की दुकान पर रेगुलर ब्रांड ग्राहकों को नहीं मिल पाने पर जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि थराली स्थित दुकान अभी हाल ही में खुली है जिस वजह से अभी रेगुलर ब्रांड ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं।
घटिया और मिलावटी शराब की बिक्री शराब की दुकानों से किये जाने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सभी ब्रांड्स आबकारी विभाग की देखरेख में ही शराब की दुकान तक पहुंचते हैं।फिर भी अगर दुकान से सेल्समैन किसी तरह की मिलावट करते हैं और ऐसी शिकायत मिलने पर सैम्पल टेस्ट भी किया जाएगा ,जिला आबकारी अधिकारी दीपाली शाह ने कहा कि थराली क्षेत्र से शराब को लेकर मिल रही लगातार शिकायतों का वे खुद संज्ञान ले रही हैं। और जल्द ही वे खुद इन दुकानों का निरीक्षण करेंगी।