एयरटेल फाइबर लाइन डालने का काम रहे 3 मजदूर बिजली की 11 केवी लाइन की चपेट में आने से घायल

थत्यूड़। एयरटेल फाइबर लाइन डालने का काम रहे 3 मजदूर बिजली की 11 केवी लाइन की चपेट में आने से घायल। शनिवार को जौनपुर ब्लाक के भवान से 5 किलोमीटर दूर भाल गांव में एयरटेल फाइबर लाइन डालने का काम कर रहे मजदूर जब पोल खड़ा कर रहे थे तो अचानक पोल 11केबी लाइन से स्पर्श कर गया जिससे पोल मे करंट फैल गया और तीन मजदूर घायल हो गए जिसमें दो गंभीर रूप से घायल है।
घायलों में शब्बीर अहमद पुत्र मोहम्मद कुतुबुद्दीन उम्र 23 वर्ष ग्राम गांघर पोस्ट धर्म कुंड जिला रामवन जम्मू कश्मीर, मंजूर अहमद पुत्र फतेह मोहम्मद उम्र 24 वर्ष, तीसरा मसकुर अहमद पुत्र सैफुद्दीन उम्र 23 वर्ष तीनों एक ही जगह के निवासी थे। गंभीर घायल शब्बीर अहमद पुत्र मोहम्मद कुतुबुद्दीन व मसकुर अहमद पुत्र सैफुद्दीन को 108 एंबुलेंस के माध्यम से हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है जबकि एक घायल मंजूर अहमद पुत्र फतेह मोहम्मद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थव्यूड़ मे भर्ती है जो खतरे से बाहर है। घटना का पता स्थानीय गांव के लोगों को लगा तो उन्होंने थाना थत्यूड़ पुलिस 108 एम्बुलेंस को दी ।
थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि ठेकेदार उत्तम सिंह ग्राम पोखरी छाम टिहरी गढ़वाल के साथ उक्त मजदूर फाइबर बिछाने का कार्य कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर देहरादून 108 एंबुलेंस के माध्यम से भेज दिया गया है जबकि तीसरा घायल मंजूर अहमद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डिस्चार्ज कर दिया गया।