- जिलाधिकारी ने 52 शिकायतें सुनीं और समाधान के निर्देश दिए।
- घनसाली क्षेत्र में गुलदार की बढ़ती गतिविधियों पर चिंता व्यक्त की गई।
- विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई।
नई टिहरी, 21 अक्टूबर: सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला सभागार, नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों से जुड़ी 52 शिकायतों और अनुरोध पत्रों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, सिंचाई, पर्यटन, बाल विकास, जल संस्थान, वन विभाग, पुलिस, और पुनर्वास जैसे विभागों से संबंधित समस्याओं को दर्ज किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य देवरी मल्ली, बालेन्दु उनियाल ने दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त काश्तकारों के खेतों का मुआवजा देने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार टिहरी को स्थल निरीक्षण कर त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए।
वहीं, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख चम्बा, जगमोहन सिंह नेगी ने अपने मकान में बंद पड़े शराब गोदाम (एफ.एल.-2) को खाली करवाने की अपील की। इस पर जिला आबकारी अधिकारी को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। धारकोट डैम रेंज में चौकीदार के पद पर सेवाएं दे चुके परिपूर्णनन्द मिश्र सहित अन्य ने बकाया वेतन की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने डीएफओ टिहरी डैम को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत रैका के उप प्रधान राय सिंह बिष्ट ने रा.प्रा.वि. किमखेत के क्षतिग्रस्त भवन के मरम्मत हेतु धनराशि बढ़ाने का अनुरोध किया, जिसे स्वीकृत कर लिया गया। वहीं, ग्राम सभा बुडोगी उपला पांगर के निवासियों ने महिला मिलन केंद्र की मरम्मत और सौंदर्यीकरण की मांग की, जिस पर एएमए जिला पंचायत को स्थल निरीक्षण के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन, आपदा क्षति, खनिज न्यास, और जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। डीपीआरओ को घनसाली क्षेत्र में गुलदार की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करने और बच्चों व महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश दिए। इसके साथ ही एसडीएम घनसाली को बच्चों के लिए अतिरिक्त वाहन व्यवस्था की कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम अपूर्वा सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।