सचिव राधिका झा का बड़ा ऐलान: फॉरेस्ट एसेंशियल की मदद से टिहरी की महिलाओं के उत्पाद होंगे ग्लोबल
टिहरी। गुरुवार को सचिव ग्राम्य विकास उत्तराखंड, श्रीमती राधिका झा ने टिहरी गढ़वाल के लोडसी में फॉरेस्ट एसेंशियल कम्पनी का दौरा किया। कम्पनी द्वारा बनाए जा रहे प्रीमियम उत्पादों का अवलोकन करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि कम्पनी के सहयोग से टिहरी की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि उनके उत्पाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी पहचान बना सकें। उन्होंने कहा कि इस पहल से ग्रामीण महिलाओं की आय में वृद्धि होगी और गांवों से पलायन को रोका जा सकेगा।
महिलाओं के उत्पादों को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय मंच, ‘हाउस ऑफ हिमालया’ ब्रांड बनेगा पहचान
सचिव ग्राम्य विकास ने टिहरी की महिलाओं के उत्पादों को ‘हाउस ऑफ हिमालया’ ब्रांड के तहत प्रीमियम उत्पादों की श्रेणी में लाने के निर्देश दिए। फॉरेस्ट एसेंशियल कम्पनी के तकनीकी सहयोग से इन उत्पादों की गुणवत्ता और पैकेजिंग को सुधारकर उन्हें बड़े होटल्स और कॉरपोरेट्स में पहुंचाने की योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पहल से न केवल स्थानीय उत्पादों को पहचान मिलेगी, बल्कि ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।
फॉरेस्ट एसेंशियल की मदद से टिहरी के ग्रामीणों के उत्पाद पहुंचेंगे बड़े बाजारों तक, सचिव ने दी योजना को हरी झंडी
सचिव ग्राम्य विकास श्रीमती राधिका झा ने निर्देशित किया कि टिहरी की महिलाओं के द्वारा तैयार किए जा रहे साबुन, शैम्पू और बॉडी वॉश जैसे उत्पादों को फॉरेस्ट एसेंशियल की मदद से बड़े बाजारों तक पहुंचाने की योजना बनाई जाए। इसके साथ ही, जड़ी-बूटियों के उत्पादन को बढ़ावा देने और स्थानीय उत्पादों की मांग बढ़ाने के लिए राज्य स्तर पर विशेष कार्य योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना से ग्रामीणों को रोजगार और आर्थिक लाभ मिलेगा, जिससे पलायन की समस्या पर भी काबू पाया जा सकेगा।