मसूरी में मौसम ने ली करवट! बर्फबारी और बारिश से गिरा तापमान, पर्यटकों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है! बर्फबारी और हल्की बारिश के चलते यहां तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। लाल टिब्बा, सुरकंडा देवी, नाग टिब्बा और परी टिब्बा की ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी ने लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि लगातार गिरते तापमान को देखते हुए मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में जल्द ही और भी बर्फबारी हो सकती है।
ठंड ने किया बेहाल, गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा
ठंड ने मसूरी में लोगों का हाल बेहाल कर दिया है! बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं।
पर्यटन को मिलेगी नई रफ्तार?
बर्फबारी का सीधा असर मसूरी के पर्यटन व्यवसाय पर पड़ने वाला है। मैरी क्रिसमस, नए साल और विंटर लाइन कार्निवाल के चलते पर्यटकों की भारी भीड़ मसूरी आने की उम्मीद है। यदि बर्फबारी जारी रहती है, तो नए साल का मजा दोगुना हो जाएगा!
प्रशासन ने कसी कमर!
पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मसूरी में पार्किंग की व्यापक व्यवस्था की जा रही है, वहीं पहली बार शटल सेवा का भी शुभारंभ होने जा रहा है! मसूरी से 2 किलोमीटर नीचे पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जहां से शटल सेवा के जरिए पर्यटकों को मसूरी लाने और वापस छोड़ने का प्लान तैयार है।
गोल्फ कार्ट का आनंद लेंगे पर्यटक
मसूरी के माल रोड पर सैर-सपाटे के लिए पर्यटकों के लिए गोल्फ कार्ट का संचालन शुरू कर दिया गया है। ऐसे में बर्फबारी के साथ-साथ सुविधाओं का यह नया अनुभव पर्यटकों के लिए यादगार साबित होगा!
मसूरी में हर साल की तरह इस बार भी पर्यटन व्यवसाय नई ऊंचाइयों को छूने की उम्मीद कर रहा है। अगर बर्फबारी जारी रही, तो यह ठंडा मौसम पर्यटकों और व्यवसायियों के लिए बेहद खास होने वाला है।