आवलीधार के पास गहरी खाई में गिरा वाहन, चालक की मौके पर मौत
स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से रेस्क्यू, 108 एंबुलेंस व पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची

थत्यूड़ (टिहरी गढ़वाल)। थत्यूड़–जौनपुर ब्लॉक के भवान नगुण–उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर आवलीधार के समीप मंगलवार शाम करीब 6 बजे एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल 108 सेवा व पुलिस प्रशासन को दी, जिसके बाद राहत-बचाव टीम मौके के लिए रवाना हुई।
थाना थत्यूड़ के एसआई प्रकाश जिन्ना ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन संख्या UK07 FH 2483 में चालक इत्तवार लाल (50 वर्ष), पुत्र माघा लाल, निवासी ग्राम खुरमोला, उत्तरकाशी, अकेले सवार थे। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से गहरी खाई में उतरकर चालक का रेस्क्यू किया और 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) थत्यूड़ ले जाया गया।
सीएचसी प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मनीषा भारती के अनुसार, चालक को अस्पताल मृत अवस्था में लाया गया। उनके छाती व पेट में गंभीर चोटें पाई गईं।
इधर, पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।



