
टिहरी | 14 दिसंबर 2025। जनपद टिहरी गढ़वाल के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है।
17 दिसंबर से जनपद के सभी विकासखंड कार्यालयों में क्रमवार दो दिवसीय रोजगार पंजीकरण एवं चयन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर एसआईएस इंडिया लिमिटेड, देहरादून के तत्वावधान में आयोजित होंगे, जिनका उद्देश्य सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर पदों पर योग्य युवाओं का चयन करना है।
परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण टिहरी गढ़वाल पुष्पेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि एसआईएस (सिक्योरिटी एंड सर्विसेज) देहरादून द्वारा जनपद टिहरी गढ़वाल के सभी विकासखंडों में ब्लॉकवार रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इन शिविरों के माध्यम से स्थानीय युवाओं को उनके ही क्षेत्र में रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत विकासखंड जौनपुर में 17 व 18 दिसंबर, थौलधार में 19 व 20 दिसंबर, प्रतापनगर में 22 व 23 दिसंबर, भिलंगना में 24 व 25 दिसंबर, कीर्तिनगर में 26 व 27 दिसंबर, देवप्रयाग (हिंडोलाखाल) में 29 व 30 दिसंबर, जाखणीधार में 31 दिसंबर व 1 जनवरी 2026, चंबा में 2 व 3 जनवरी तथा नरेंद्रनगर (फकोट) में 5 व 6 जनवरी को शिविर आयोजित किए जाएंगे। सभी शिविर प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक संबंधित विकासखंड कार्यालयों में संचालित होंगे।
शिविरों के दौरान अभ्यर्थियों की शारीरिक मापदंड जांच एवं मौखिक परीक्षा ली जाएगी। चयनित उम्मीदवारों का मौके पर ही पंजीकरण किया जाएगा। पंजीकरण के उपरांत चयनित अभ्यर्थियों को एसआईएस ट्रेनिंग सेंटर, सेलाकुई (देहरादून) भेजा जाएगा, जहां सुरक्षा गार्ड के लिए एक माह तथा सुपरवाइजर के लिए दो माह की प्रशिक्षण अवधि निर्धारित की गई है। प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात अभ्यर्थियों की तैनाती की जाएगी। जो अभ्यर्थी अपने संबंधित विकासखंड में आयोजित शिविर में उपस्थित नहीं हो पाएंगे, वे अन्य विकासखंडों में आयोजित शिविरों में भी भाग ले सकते हैं।
भर्ती प्रक्रिया में सुरक्षा गार्ड पद हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा 9वीं उत्तीर्ण तथा सुपरवाइजर पद हेतु इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आयु सीमा 19 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। शारीरिक मापदंडों में सुरक्षा गार्ड के लिए न्यूनतम लंबाई 168 सेमी तथा सुपरवाइजर के लिए 170 सेमी, वजन 55 से 90 किलोग्राम, सीना 80 से 85 सेमी एवं अभ्यर्थी का मेडिकल रूप से फिट होना आवश्यक है।
चयनित अभ्यर्थियों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोस्पेक्टस शुल्क 350 रुपये लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त रीजनल ट्रेनिंग एकेडमी, देहरादून में प्रशिक्षण हेतु सुरक्षा गार्ड के लिए 10,500 रुपये (एक माह) तथा सुपरवाइजर के लिए 40,500 रुपये (दो माह) शुल्क निर्धारित किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को वर्दी एवं किट के अंतर्गत दो यूनिफॉर्म, जैकेट, हाफ पैंट, मोजे, डीएमएस, लाइनयार्ड, कैप, बेल्ट, टी-शर्ट, पीटी शू, टाई सहित प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए एसआईएस इंडिया की अधिकृत वेबसाइट www.ssciindia.com पर विजिट किया जा सकता है। इसके अलावा अभ्यर्थी 6204765204 अथवा 7905086105 पर संपर्क कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए https://sisrnt.ssciindia.com:8443/ssci/landingpage तथा आवेदन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी के लिए यूट्यूब लिंक भी उपलब्ध कराया गया है।
जनपद प्रशासन ने बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाते हुए निर्धारित तिथियों में शिविरों में प्रतिभाग करें और रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाएं।



