ताज़ा ख़बर

उत्तराखंड बनेगा डिजिटल टैलेंट और एआई स्किल्स का हब, मुख्यमंत्री धामी की मौजूदगी में हुए तीन ऐतिहासिक समझौते

सामाजिक विकास, डिजिटल कौशल और एआई आधारित व्यक्तित्व विकास को मिलेगी नई दिशा

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में बुधवार को सचिवालय में उत्तराखंड सरकार ने तीन महत्वपूर्ण त्रिपक्षीय समझौते कर प्रदेश के विकास की नई इबारत लिखी। ये करार सामाजिक उत्थान, डिजिटल स्किल्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित व्यक्तित्व विकास के क्षेत्र में राज्य को देश का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।

सामाजिक विकास के लिए टाटा ट्रस्ट के साथ 10 वर्षों का करार
राज्य सरकार और सेतु आयोग ने टाटा ट्रस्ट के साथ एक दीर्घकालिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह साझेदारी जल प्रबंधन, पोषण, टेलीमेडिसिन, ग्रामीण आजीविका और ग्रीन एनर्जी जैसे सामाजिक एवं आर्थिक क्षेत्रों में कार्य करेगी। यह पहल विशेष रूप से ग्रामीण और वंचित वर्गों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।

उत्तराखंड बनेगा देश का डिजिटल टैलेंट हब
सेतु आयोग, उच्च शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग और नैस्कॉम/आईटी-आईटीईएस सेक्टर स्किल काउंसिल के बीच हुए समझौते के तहत राज्य के सभी सरकारी और निजी उच्च शिक्षण संस्थानों में फ्यूचर स्किल्स प्राइम प्लेटफॉर्म के माध्यम से एआई, डेटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी, पायथन व जनरेटिव एआई जैसे अत्याधुनिक कोर्स संचालित किए जाएंगे।
राज्य के प्रत्येक जिले में एक मॉडल कॉलेज को ‘मेंटर संस्थान’ के रूप में विकसित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य 1.5 लाख से अधिक छात्रों को रोजगारपरक कौशल से लैस करना है।

एआई आधारित व्यक्तित्व विकास को मिलेगा संस्थागत ढांचा
वाधवानी फाउंडेशन, उच्च शिक्षा विभाग और सेतु आयोग के बीच हुए त्रिपक्षीय समझौते के तहत राज्य के सभी सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों में अगले सत्र से एआई आधारित व्यक्तित्व विकास और स्वरोजगार उन्मुख कोर्सों को शैक्षणिक क्रेडिट के साथ जोड़ा जाएगा।
इस पहल से लगभग 1.2 लाख छात्रों को आधुनिक तकनीकी ज्ञान के साथ सॉफ्ट स्किल्स और उद्यमिता में दक्ष किया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने जताया विश्वास, कहा – ये समझौते बनेंगे भविष्य की आधारशिला
मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने इन तीनों समझौतों को राज्य के सामाजिक व तकनीकी विकास के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे आधुनिक कौशल से परिपूर्ण मानव संसाधन तैयार होगा और उत्तराखंड को डिजिटल व एआई हब के रूप में नई पहचान मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और राज्य को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए नई-नई पहल कर रही है। उन्होंने टाटा ट्रस्ट, नैस्कॉम और वाधवानी फाउंडेशन का आभार भी व्यक्त किया।

उच्चस्तरीय सहभागिता में दर्ज हुई उपलब्धि
समझौते के दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सेतु आयोग के उपाध्यक्ष राज शेखर जोशी, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, टाटा ट्रस्ट के सीईओ सिद्धार्थ शर्मा, नैस्कॉम स्किल काउंसिल की सीईओ अभिलाषा गौड़, वाधवानी फाउंडेशन के ईवीपी सुनील दहिया, उच्च शिक्षा सचिव रंजीत सिन्हा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!