
देहरादून। गणतंत्र दिवस परेड-2025 से पहले राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य की झांकी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया। यह पुरस्कार उत्तराखंड राज्य की झांकी को दूसरी बार प्राप्त हुआ है। इससे पूर्व 2018 में राज्य की झांकी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ था।
उत्तराखंड सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक और टीम लीडर के.एस. चौहान के नेतृत्व में 16 कलाकारों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। कलाकारों ने उत्तराखंड की लोकसंस्कृति पर आधारित प्रसिद्ध जागर गायन और लोकनृत्य छपेली प्रस्तुत कर निर्णायक मंडल को प्रभावित किया।
चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में देशभर के राज्यों और मंत्रालयों की झांकियों ने अपने-अपने प्रदेश की संस्कृति और परंपरा को तीन मिनट 30 सेकंड में प्रस्तुत किया। उत्तराखंड की सांस्कृतिक प्रस्तुति को निर्णायक समिति ने खूब सराहा और पुरस्कार के लिए चुना।
गर्व का क्षण
चौहान ने कहा कि कलाकारों ने 14 जनवरी से कड़ी मेहनत और अभ्यास किया, जिसके फलस्वरूप यह उपलब्धि संभव हो सकी। पुरस्कार जीतकर कलाकार उत्साहित हैं और इसे उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर की पहचान बताया।
राष्ट्रपति भवन में प्रस्तुति का अवसर
पुरस्कार प्राप्त करने के बाद उत्तराखंड के कलाकार अब 26 जनवरी के बाद राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री आवास, उपराष्ट्रपति निवास और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
गणतंत्र दिवस परेड में झांकी की थीम
इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की झांकी “सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल” थीम पर आधारित होगी, जिसे कर्तव्य पथ पर प्रस्तुत किया जाएगा।