ताज़ा ख़बर

पंचायत चुनाव 2025: किसे मिलेगा मौका, कौन होगा बाहर? देखिए पूरी टाइमलाइन और नियम

उत्तराखंड पंचायत चुनाव: 12 जिलों में दो चरणों में होंगे चुनाव, आचार संहिता लागू

  • नामांकन 25 जून से, पहले चरण का मतदान 10 जुलाई और दूसरे चरण का 15 जुलाई को
  • 47.77 लाख मतदाता डालेंगे वोट, चुनाव में 95,909 कार्मिक होंगे तैनात
  • आदर्श आचार संहिता प्रभावी, 55 प्रेक्षक व व्यय निगरानी टीमें होंगी मुस्तैद

देहरादून। उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को 12 जनपदों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी कर दी है। जनपद हरिद्वार को छोड़कर शेष जिलों में पंचायत चुनाव दो चरणों में संपन्न कराए जाएंगे। नामांकन की प्रक्रिया 25 जून 2025 से शुरू होगी। पहले चरण का मतदान 10 जुलाई और दूसरे चरण का 15 जुलाई को होगा, जबकि मतगणना 19 जुलाई को संपन्न कराई जाएगी।

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि राज्य में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।

दो चरणों में होगा मतदान, आचार संहिता प्रभावी

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि 25 जून से 28 जून तक नामांकन होंगे, 29 जून से 1 जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच होगी।
नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 जुलाई रहेगी।
पहले चरण में 10 जुलाई और दूसरे में 15 जुलाई को मतदान, सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

66418 पदों के लिए होगा चुनाव, 8276 मतदान केंद्र बनाए गए

प्रदेश के 12 जिलों के 89 विकास खंडों में पंचायत चुनाव आयोजित किए जाएंगे।
ग्राम पंचायत सदस्यों के 55587, प्रधान के 7499, क्षेत्र पंचायत के 2974 और जिला पंचायत के 358 पदों पर मतदान होगा।

मतदाता संख्या कुल: 47,77,072

  • महिला मतदाता: 23,10,996
  • पुरुष मतदाता: 24,65,702
  • अन्य: 374
    👉 वर्ष 2019 की तुलना में 10.57% की वृद्धि।

प्रेक्षक तैनात, नकदी-शराब-जबरन प्रलोभन पर सख्ती

निर्वाचन आयोग ने चुनाव पर निगरानी के लिए 55 सामान्य प्रेक्षक तैनात करने की घोषणा की है।
व्यय नियंत्रण के लिए प्रत्येक जिले में विशेष अधिकारी, जब्ती टीमों (पुलिस, प्रशासन, आबकारी) का गठन किया गया है।
पेड न्यूज, अवैध प्रचार और गिफ्ट वितरण पर भी नजर रखी जाएगी।

उम्मीदवारों के लिए व्यय सीमा तय

  • ग्राम पंचायत सदस्य: ₹10,000
  • ग्राम प्रधान: ₹75,000
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य: ₹75,000
  • जिला पंचायत सदस्य: ₹2,00,000

हेल्पलाइन और वोटर लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध

राज्य निर्वाचन आयोग ने टोल-फ्री नंबर 18001804280 जारी किया है।
वोटर लिस्ट व अन्य जानकारी आयोग की वेबसाइट www.sec.uk.gov.in पर उपलब्ध है।

95,909 कार्मिकों की तैनाती, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर विशेष जोर

पंचायत चुनाव के लिए 95,909 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है, जिनमें 35,700 सुरक्षाकर्मी होंगे।
मानसून को देखते हुए आपदा प्रबंधन टीमों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!