छनांण गांव के भूमियाँ में शिवभक्ति का अद्वितीय उत्सव: नाग पंचमी पर तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न
भोलेनाथ का चमत्कार: घर में प्रकट हुई पिंडी, भूमियाँ गाँव ने बनाई आस्था की मिसाल

रिपोर्ट–मुकेश रावत
थत्यूड़। श्रावण मास के पावन अवसर पर नाग पंचमी पर्व के उपलक्ष्य में जौनपुर विकासखंड के छनांण गांव स्थित भूमिया गांव में भोलेनाथ के नवनिर्मित मंदिर में तीन दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा एवं हवन-यज्ञ महोत्सव श्रद्धा, आस्था और भक्ति के दिव्य वातावरण में सम्पन्न हुआ।
इस शुभ अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार, राज्यमंत्री गीता रावत, निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख सीता रावत और पूर्व पालिकाध्यक्ष मसूरी मनमोहन सिंह मल्ल सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की तथा आयोजन की सराहना करते हुए इसे सामाजिक और धार्मिक समरसता का प्रतीक बताया।
स्थानीय ग्रामीण सुभाष रावत ने बताया कि नवनिर्मित मंदिर में प्रतिष्ठापित शिवलिंग की पवित्र पिंडी उनके ही आवास पर स्वतः प्रकट हुई थी, जिसे ग्रामवासियों की सामूहिक आस्था और सहयोग से मंदिर तक लाया गया। मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चार, संपूर्ण हवन-यज्ञ और धार्मिक अनुष्ठानों के बीच शिवलिंग की गर्भगृह में विधिवत स्थापना की गई। इस दौरान समूचा वातावरण हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान रहा।
भगवान शिव के माली सुनील रावत पर भगवान शिव के साक्षात अवतरण की अनुभूति हुई, जिसे उपस्थित श्रद्धालुओं ने अलौकिक और दिव्य अनुभव बताया। आयोजन के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद रूपी भोजन ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
कार्यक्रम में ब्राह्मण अखिलेश बंधानी, माँ राजराजेश्वरी गौरजा देवी मंदिर के मुख्य पुजारी जसवीर रावत, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख महिपाल सिंह रावत, मंदिर समिति अध्यक्ष गोविंद रावत सहित विजय रावत, सुमन रावत, जयेन्द्र सिंह, बीर सिंह, दिनेश रावत, वीरेंद्र राणा, लोकेश रावत, बैजराम सिंह रावत, रविंद्र रावत और आसपास के ग्रामीण अंचलों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।