रिपोर्ट — मुकेश रावत
थत्यूड़। बुधवार को राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड़ के खेल मैदान में न्याय पंचायत खेड़ा के अंतर्गत दो दिवसीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र देवराड़ी और अभिभावक संघ के कोषाध्यक्ष बलवीर सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बलवीर सिंह रावत ने बच्चों को खेलों के महत्व और जीवन में उनके लाभ के बारे में जानकारी दी, वहीं प्रधानाचार्य रमेश चंद्र देवराड़ी ने बच्चों से खेलों में खेल भावना का परिचय देने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विद्यालय के व्यायाम शिक्षक दिनेश गुसाईं के मार्गदर्शन में खेलों का आयोजन हुआ। 60 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अनीश रांगड़ (सरस्वती विद्या मंदिर थत्यूड़) प्रथम स्थान पर रहे, जबकि तनमय पुंडीर (श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल) दूसरे और ऋषभ कुमार (श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल) तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में मोनिका (बालिका इंटर कॉलेज थत्यूड़) प्रथम, तनीषा द्वितीय और आरुषि (राईका क्यारी) तृतीय स्थान पर रहीं।
कार्यक्रम में व्यायाम शिक्षक संजय चौहान, अनीता मियां, सुमिता रावत, सुनील महर, और संजय सोनी सहित कई लोग मौजूद रहे।