ताज़ा ख़बर

चिफल्डी गदेरे पर ट्रॉली स्थापना कार्य पूर्ण, ग्रामीणों ने जताया आभार

  • ट्रॉली निर्माण कार्य पूर्ण, ग्रामीणों को बड़ी राहत
  • जिलाधिकारी के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग की तत्परता
  • बरसात में सुरक्षित आवागमन के लिए प्रशासन की अपील

थत्यूड़ (जौनपुर ब्लॉक)।जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल के निर्देशानुसार लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ द्वारा जौनपुर ब्लॉक के चिफल्डी गदेरे पर ट्रॉली लगाने का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। इस ट्रॉली के लगने से चिफल्टी-तौलियाकाटल सहित आसपास के ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी राहत मिली है।

जनता का आभार, प्रशासन को धन्यवाद

स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि बरसात में जिस रास्ते से गुजरना किसी खतरे से कम नहीं था, अब वहीं सुरक्षित और सुविधाजनक ट्रॉली से आसानी से पार किया जा सकता है। ग्रामीणों ने इतने कम समय में कार्य पूरा करने पर लोक निर्माण विभाग और प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

अधिशासी अभियंता सोनू त्यागी का बयान

इस कार्य के तकनीकी नेतृत्वकर्ता लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ के अधिशासी अभियंता सोनू त्यागी ने बताया:

चिफल्डी गदेरे पर ट्रॉली की स्थानीय लोगों की मांग को प्राथमिकता देते हुए विभाग ने त्वरित कार्रवाई की। सीमित संसाधनों और प्रतिकूल मौसम के बावजूद हमारी टीम ने यह कार्य समयबद्ध रूप से पूरा किया, जिससे अब ग्रामीण सुरक्षित तरीके से आर-पार जा सकेंगे।


जिलाधिकारी की अपील – बरसात में सतर्क रहें

जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि बरसात के इस संवेदनशील मौसम में सभी लोग सतर्कता और संयम बरतें। उन्होंने कहा कि प्रशासन हमेशा जनहित में कार्यरत है, लेकिन स्थानीय स्तर पर भी सतर्कता अत्यंत आवश्यक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!