ग्राम परोडी आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण सम्पन्न, स्वास्थ्य जागरूकता पर दिया गया विशेष जोर

थत्यूड (टिहरी)। जौनपुर विकासखंड के ग्राम परोडी स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में मंगलवार को आशा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने तथा महिलाओं-बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान चिकित्सक अमित कुमार ने बताया कि आशा कार्यकर्ता गांव के घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता, पर्यावरण और स्वास्थ्य संबंधी मूलभूत जानकारी प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि छोटी-मोटी बीमारियों के प्रति सतर्क रहने, समय पर उपचार लेने और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करना आशाओं की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
चिकित्सक ने आशाओं से अपील की कि वे मातृ-शिशु स्वास्थ्य, पोषण, टीकाकरण सहित सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का प्रभाव और मजबूत हो सके।
प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से आशा कार्यकर्ता नीलम नौटियाल, कांता लेखवार, बबीता पवार, कारजू देवी, सरिता, भजनी देवी, अमिता सहित कई आशा कार्यकर्तियां मौजूद रहीं।



