- पीड़ित परिवार को प्रशासन से राहत प्रदान करने की मांग
- मकान के अंदर रखा सारा सामान नगदी व सोने के आभूषण तथा अन्य कीमती सामान जलकर राख
रिपोर्ट–मुकेश रावत
थत्यूड़। धनोल्टी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मखडेत में बीती रात को एक मकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से वहां रखा सामान, नकदी और आभूषण जलकर राख हो गए। भवन स्वामी जहां आकाशीय बिजली गिरने के कारण आग लगने की बात कह रहे हैं, वहीं प्रशासन इसे शार्ट सर्किट बता रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात करीब एक बजे मखड़ेत गांव के चैन सिंह रावत और संतोष रावत के आवासीय भवन में आग लग गई। कड़ी मशक्कत के बाद पीड़ित परिवार और गांव के लोगों ने आग बुझाई।
लेकिन तब तक वहां रखा सामान, नकदी और सोने के आभूषण जलकर राख हो गए थे। गनीमत रही कि परिवार के लोग दूसरे कमरों में सो रहे थे, जिस कारण बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि बुधवार रात को खराब मौसम के बाद आकाशीय बिजली गिरने से घर में रखा सामान सहित कंप्यूटर, प्रिंटर और कैमरा जल गए। इन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर आकाशीय बिजली को कैच किया और फिर आग लगी। उन्होंने शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। वहीं क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक पूनम नेगी का कहना है कि उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। अन्य लोगों से भी पूछताछ की। लेकिन आकाशीय बिजली रात को नहीं गिरी। संभवत शार्ट सर्किट से आग लगी है। रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी गई है।