
रिपोर्टर: सुनील सोनकर | 18 मई 2025
मसूरी। शनिवार देर शाम मसूरी-देहरादून मार्ग पर कोलूखेत के समीप एक दर्दनाक हादसे में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक जीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई और देखते ही देखते उसमें आग लग गई। हादसे के चलते दोनों ओर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, अग्निशमन दल और 108 एम्बुलेंस की टीम मौके पर पहुंची। फायर सर्विस के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जलती जीप पर काबू पाया और आग बुझाने के बाद क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटाकर किनारे किया, जिससे यातायात व्यवस्था पुनः सुचारु की जा सकी।
मसूरी कोतवाल सतांश कुंवर ने बताया कि घटना कोलूखेत पुलिस चौकी से लगभग एक किलोमीटर पहले देहरादून की दिशा में घटी, जहां एक जीप अनियंत्रित होकर पलट गई और उसमें आग लग गई। जीप में चालक जसविंदर और उसके साथ अनिल कुमार सवार थे, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए मसूरी उप-जिला चिकित्सालय भेजा गया।
कोतवाल ने यह भी बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह तकनीकी खराबी या लापरवाही के कारण हुआ हादसा प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर गति नियंत्रण और सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय किए जाएं, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।