मसूरी-टिहरी धनोल्टी रोड पर भारी भूस्खलन से यातायात बाधित, तीन घंटे बाद बहाल हुआ मार्ग

मसूरी-टिहरी धनोल्टी रोड राष्ट्रीय राजमार्ग 707ए कपलानी के पास भारी भूस्खलन के कारण बंद हो गया, जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मसूरी-टिहरी धनोल्टी रोड बंद होने की सूचना राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद अधिकारी जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क पर आए मलबे और बड़े-बड़े बोल्डरों को हटाया। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद सड़क को यातायात के लिए सुचारू किया गया।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि मसूरी और आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मसूरी-टिहरी धनोल्टी रोड 707ए पर कपलानी के पास भारी भूस्खलन हो गया, जिसके कारण पहाड़ से बड़े-बड़े बोल्डर और मलबा सड़क पर आ गिरा। वहीं, पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा भी टूट कर सड़क के बीचो-बीच आ गया, जिससे यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो गया। जेसीबी की मदद से सड़क पर आए पत्थर और मलबे को हटाया गया और करीब 3 घंटे बाद सड़क को यातायात के लिए खोला गया।
रिपोर्ट –सुनील सोनकर