किरन ज्योति शिक्षा सदन में तीन दिवसीय शीतकालीन खेल महोत्सव का शुभारंभ
दौड़, कबड्डी और खो-खो में बच्चों ने दिखाया दमखम

रिपोर्ट –मुकेश रावत
थत्यूड़। जौनपुर ब्लॉक के अंतर्गत स्थित किरन ज्योति शिक्षा सदन स्कूल में गुरुवार को तीन दिवसीय शीतकालीन खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ एसएमसी अध्यक्षा रीना देवी एवं उपाध्यक्षा रीता देवी द्वारा किया गया। शुभारंभ अवसर पर विद्यालय परिसर में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
आयोजित 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कक्षा वार परिणाम घोषित किए गए। कक्षा 8 में करण बंगारी, कक्षा 7 में आरव लेखवार तथा कक्षा 6 में आदेश नौटियाल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया।
कबड्डी में नेहरू सदन ने प्रथम स्थान जबकि सुभाष सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं खो-खो में सुमन सदन प्रथम और गांधी सदन द्वितीय स्थान पर रहा।
कार्यक्रम के दौरान अभिभावक संघ अध्यक्षा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल जीवन को अनुशासित और सक्षम बनाते हैं। खेलों से बच्चों का शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है और उनमें टीम भावना का विकास होता है।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक डॉ. अरविंद लेखवार, प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद लेखवार, शिक्षिकाएँ—संतोष काला, रीता राणा, मीनाक्षी लेखवार, रेखा रावत, संगीता देवी एवं अमिता रावत उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अभिभावक संघ अध्यक्षा द्वारा बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया।



