थत्यूड़। जौनपुर ब्लॉक के संकुल थापला के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय कफुल्टा में तीन दिवसीय एसएमसी (विद्यालय प्रबंधन समिति) प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण 18 से 20 दिसंबर तक आयोजित किया गया, जिसमें 6 विद्यालयों के 36 सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय और समुदाय के बीच सामंजस्य स्थापित करना और शिक्षा में सुधार के लिए संयुक्त प्रयास करना था। नोडल अधिकारी और राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र देवराड़ी ने इस कार्यक्रम का नेतृत्व किया।
प्रशिक्षण में “हमारा विद्यालय हमारे लिए” अवधारणा पर जोर दिया गया। सदस्यों को विद्यालय प्रवेश और नामांकन पखवाड़ा मनाने का सुझाव। पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यालयों में प्रयास बढ़ाने पर जोर। एसएमसी सदस्यों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी दी गई।
मुख्य संदर्भदाता मदन मोहन सेमवाल ने अपने अनुभव से प्रशिक्षण को प्रभावी बनाया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के तहत विद्यालय में ईको क्लब की स्थापना की, जिसमें रुद्राक्ष, तेजपत्ता, नीम, जामुन, बेलपत्र आदि के 32 पौधे लगाए गए। उनके इस प्रयास को सराहना मिली।
28 से 30 दिसंबर तक किमोई न्याय पंचायत में दूसरे चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें 7 विद्यालयों के 42 सदस्यों ने भाग लिया। नोडल अधिकारी राकेश कोहली और सीआरसी प्रभारी सुंदर सिंह पंवार ने प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
प्रशिक्षण में भागीदारी
प्रशिक्षण में बारिश और ठंड के बावजूद सदस्यों की उपस्थिति सराहनीय रही। प्रमुख प्रतिभागियों में सुशील कुमार, सुरेंद्र सिंह डुंगरियाल, कमला रावत, लक्ष्मी बडोनी समेत अन्य सदस्य शामिल रहे।
नोडल अधिकारी रमेश चंद्र देवराड़ी ने प्रतिभागियों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी और भविष्य में शिक्षा और सामाजिक कार्यों में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।