
Report-mukesh rawat
थत्युड़। राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्युड़ के खेल मैदान में शुक्रवार से तीन दिवसीय शीतकालीन ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का भव्य आगाज हुआ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद देवराड़ी, अभिभावक संघ अध्यक्ष शैलेंद्र रावत, व्यापार मंडल महामंत्री विक्रम चौहान और दीपक सजवाण ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
20 विद्यालयों के 300 छात्र-छात्राएं मैदान में
प्रतियोगिता में ब्लॉक क्षेत्र के 20 विद्यालयों से करीब 300 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। पहले ही दिन खिलाड़ियों में गजब का उत्साह और जोश देखने को मिला।
अंडर-17 बालक वर्ग कबड्डी
- पहला मैच: रा.इ.का. पुजारगांव ने काटल को कड़े मुकाबले में 30–25 अंकों से हराया।
- दूसरा मैच: रा.इ.का. कैंपटी ने सटागाड़ को एकतरफा अंदाज में 29–06 से मात दी।
अंडर-14 बालिका वर्ग कबड्डी
- नैनबाग बनाम नकुर्ची: नैनबाग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 22–09 से जीत दर्ज की।
- घोड़ाखोरी बनाम थान: घोड़ाखोरी की टीम ने 28–05 से बाजी मारी।
वॉलीबॉल मुकाबले
- अंडर-17 बालिका वर्ग: भवान ने गरखेत को 21–10 से हराया।
- अंडर-14 बालक वर्ग: भवान ने श्रीकोट पर 21–06 से आसान जीत दर्ज की।
निर्णायक मंडल व उपस्थिति
प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णायक मंडल की अहम भूमिका रही। निर्णायक मंडल में विनोद नेगी, कमल सिंह पुंडीर, दिनेश गुसाईं, अजीत नागी, दिनेश नौटियाल, सुमीता रावत, निर्मला, गणेश चौहान समेत शिक्षकगण मदन मोहन सेमवाल, संजय चौहान, देवेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।