थौलधार ब्लॉक में प्रदेश महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा मुलायम सिंह रावत का भव्य स्वागत
कार्यकर्ताओं के उत्साह से गूंजा कांडीसौड़ बाजार
थौलधार (टिहरी गढ़वाल)। धनोल्टी विधानसभा के थौलधार ब्लॉक मुख्यालय में शुक्रवार को थौलधार विकास समिति द्वारा एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री मुलायम सिंह रावत का शाल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया।
इसके उपरांत थौलधार मंडल के कार्यकर्ताओं और युवाओं द्वारा कांडीसौड़ बाजार में उनका भव्य स्वागत किया गया।
युवाओं के उत्साह और आत्मीयता से भावुक हुए मुलायम सिंह रावत ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा यह सम्मान संगठन और कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।
भाजपा युवा मोर्चा उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री मुलायम सिंह रावत ने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल राजनीति नहीं, बल्कि सेवा और विकास है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में मैं युवाओं को संगठित कर, प्रदेश के उज्जवल भविष्य के निर्माण में अपना पूर्ण योगदान दूँगा
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता जोत सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र भंडारी, मंडल अध्यक्ष ललित खंडूरी, शाकेन्द्र सिंह रावत, रामचंद्र खंडूरी, महावीर सेमवाल, रॉबिन पवार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और युवा उपस्थित रहे।



