उत्तराखंड ताज़ा

अगिंडा के घिन्ना देवी मंदिर में भव्य रूप से मनाया गया थौलु मेला,,,भारी संख्या में पहुंचे लोग

  • ग्रामीणों ने भारी संख्या में पहुंचकर घिन्ना देवी व नागदेवता मांगा आशीर्वाद
  • क्षेत्र को पर्यटन एवं धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करने की मांग

रिपोर्ट– मुकेश रावत
थत्यूड़। जौनपुर विकासखंड के अंतर्गत अगिंडा के घिन्ना देवी मंदिर में भव्य रूप से थौलु मेला का आयोजन किया गया जो नो गांव का भ्रमण करने के बाद रविवार को अगिंडा के घिन्ना देवी मंदिर में संपन्न हुआ।

ग्रामीणों ने भारी संख्या में पहुंचकर नागदेवता की डोली से आशीर्वाद मांगा और क्षेत्र की सुख समृद्धि की भी कामना की लोगों ने नागदेवता की डोली के साथ रांसो तांदी नृत्य करके गांव व बाहर से आए लोगों को झूमने को मजबूर किया।

Tholu fair celebrated grandly at Ghinna Devi temple of Aginda people arrived in large numbers 1

इस अवसर पर मंदिर समिति अध्यक्ष महावीर सिंह चौहान ने कहा कि घिन्ना देवी मंदिर बहुत ही रमणीक स्थल है जहां पर हर वर्ष भव्य रूप से मां घिन्ना देवी का मेला आयोजित किया जाता है। जिसमें भारी तादाद में लोग मेले में प्रतिभा करके माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगिंडा गांव से मंदिर तक सड़क की वित्तीय स्वीकृति की मांग, साथ ही इस क्षेत्र को पर्यटन एवं धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करने की मांग शासन प्रशासन से की।

इस अवसर पर मां घिन्ना देवी मंदिर पुजारी भोला प्रसाद नाग देवता डोली के पुजारी उपेंद्र गौड़ मालचंद सिंह देशराज विजयपाल सिंह सोबन सिंह रणवीर सिंह जयपाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!