घनसाली। शनिवार को गोविंद सिंह राणा निवासी चमियाला ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी दुकान “दीपक ट्रेडर्स” में काम करने वाले नेपाली युवक प्रेम सिंह उर्फ लक्ष्मण ने गल्ला तोड़कर 48,000 रुपये की चोरी की। घटना की सूचना मिलते ही टिहरी SSP आयुष अग्रवाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन कर जांच के निर्देश दिए।
थाना घनसाली पुलिस ने तेजी से जांच करते हुए आस-पास के लोगों और वाहन चालकों से पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी की पहचान की और 9 नवंबर की रात घुत्तू रोड के पास ग्राम रोंसाल से प्रेम सिंह उर्फ लक्ष्मण को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए 48,000 रुपये भी बरामद कर लिए गए। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस टीम में ASI डबल सिंह चौहान, HC अनिल कुमार, HC मनीष रावत और HG संदीप सेमवाल शामिल रहे।