राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड़ में चोरी और तोड़फोड़
शरारती तत्वों ने साइकिल, फर्नीचर समेत सामग्री उड़ाई

रिपोर्ट –मुकेश रावत
थत्यूड़। राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड़ एक बार फिर शरारती तत्वों का निशाना बना। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य रमेश चंद देवराड़ी ने थाना थत्यूड़ में दी तहरीर में बताया कि 5, 6 सितम्बर को विद्यालय में अवकाश था। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने विद्यालय की टीन शेड उखाड़कर वहां रखी दो साइकिल, फर्नीचर और अन्य सामग्री चोरी कर ली। साथ ही विद्यालय भवन और फर्नीचर को भी क्षति पहुंचाई गई।
पहले भी हो चुकी घटनाएं
प्रधानाचार्य ने कहा कि इससे पूर्व भी शरारती तत्व विद्यालय का गेट तोड़ चुके हैं। अवकाश के दिनों में आए दिन विद्यालय परिसर में घुसकर संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने की घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने थाना थत्यूड़ से मांग की है कि ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और विद्यालय परिसर के आसपास रात्रि गश्त बढ़ाई जाए।
सीसीटीवी कैमरे भी निकले खराब
विद्यालय में लगाए गए चार सीसीटीवी कैमरों में से केवल दो ही चालू स्थिति में हैं, जबकि परिसर की ओर लगे दोनों कैमरे खराब हैं। इस कारण घटनाओं की फुटेज उपलब्ध नहीं हो सकी।
पुलिस की कार्रवाई
इस संबंध में थाना थत्यूड़ के एसआई प्रकाश जिन्ना ने बताया कि विद्यालय में चोरी की तहरीर प्राप्त हो चुकी है। मामले की जांच की जा रही है और शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।