सुभाष बडोनी/उत्तरकाशी
गंगोत्री NH पर गंगनानी जो यात्रियों के लिए गंगोत्री धाम पहुंचने से पहले मुख्य पड़ाव है. जंहा गर्म पानी का मुख्य श्रोत भी है. जिसे लोकल जनता व् बाहर से आये श्रद्दालु पूजते व् स्नान भी करते है. उत्तरकाशी पुलिस द्वारा वन वे ट्रेक बनाने के कारण गंगनानी में श्रद्दालुओ को रुकने में परेशानी हो रही है. जिससे वंहा के लोकल व्यवसाइयों के रोजी रोटी पर इसका असर देखने को मिल सकता है.
गंगनानी में प्रशासन व् उत्तरकाशी पुलिस के वनवे सिस्टम के चलते गंगनानी में यात्रियों की गाड़ी न रोके जाने के विरोध में सभी लोकल दुकानदार,होटल वालो ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद किये.
लोकल व्यवसाइयों का कहना है कई वर्षो से सभी श्रद्धालु हर वर्ष गंगनानी में गर्म कुंड के गर्मपानी से नहाने के बाद गंगोत्री धाम को जाते है. जिससे लोकल व्यापारीयो के रोजगार भी चलता है.अगर ऐसे ही प्रशासन अपनी मनमानी करेगा तो इसका अंजाम प्रशासन को भुगतना होगा.