टिहरी गढ़वालथत्यूड
थत्यूड़ ब्लॉक में 1 साल से जंग खा रही 10 ग्राम पंचायतों के लिए जैविक व अजैविक कूड़ा निस्तारण वाहन
श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्वन मिशन के तहत संचालित
थत्यूड़। ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ के रामलीला मैदान में लगभग 1 साल से श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्वन मिशन के तहत संचालित जैविक व अजैविक कूड़ा निस्तारण के लिए गाड़ी खड़ी खड़ी जंक खा रही है। इस गाड़ी का संचालन तहसील धनोल्टी के अंतर्गत 10 ग्राम पंचायतों के लिए जैविक व अजैविक कूड़ा निस्तारण के लिए किया जाना था किंतु इसका कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में ग्राम पंचायत एडीओ आरएम निराला का कहना है कि उक्त गाड़ी का संचालन धनोल्टी तहसील के 10 ग्राम पंचायतों के लिए किया गया था किंतु गाड़ी के संचालन में गाड़ी के चालक व सफाई कर्मी के वेतन की व्यवस्था बजट में नहीं होने के कारण गाड़ी का संचालन नहीं हो पा रहा है।