नैनबाग में कृषि संकल्प अभियान का भव्य शुभारंभ
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया शुभारंभ, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत रोपा बांज का पौधा

वैज्ञानिक अब खेतों में जाकर देंगे तकनीकी जानकारी, किसानों की आय दोगुनी करने को सरकार संकल्पबद्ध
थत्यूड़ (टिहरी), 31 मई। प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को टिहरी जिले के नैनबाग स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में ‘कृषि संकल्प अभियान’ का विधिवत शुभारंभ किया। पारंपरिक वेशभूषा में ग्रामीणों ने मंत्री का भव्य स्वागत किया। शुभारंभ से पूर्व उन्होंने नैनबाग के संस्थापक स्व. सरदार सिंह रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की और ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत विद्यालय परिसर में बांज का पौधा रोपित किया।
कार्यक्रम के दौरान कृषि यंत्रों और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए मंत्री जोशी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के अंतर्गत ₹1.50 लाख के चेक वितरित किए।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘2047 तक विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में इस अभियान की शुरुआत उत्तराखंड में 29 मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा गुनियाल गांव से की गई थी।
जोशी ने बताया कि 29 मई से 12 जून तक चलने वाले इस राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत 2,000 से अधिक वैज्ञानिक दल देश के 700 जिलों में डेढ़ करोड़ से अधिक किसानों से प्रत्यक्ष संवाद करेंगे। उत्तराखंड में प्रतिदिन तीन टीमें प्रत्येक जिले में किसानों से संपर्क कर उन्हें आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी देंगी।
“यह पहली बार है जब वैज्ञानिक अपनी प्रयोगशालाओं से निकलकर सीधे खेतों में जाकर किसानों को प्रशिक्षित करेंगे,” उन्होंने कहा। “इससे न केवल उत्पादन में वृद्धि होगी, बल्कि किसानों की आय में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी।”
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खेतों तक पहुंचे, किसानों के साथ समन्वय स्थापित करें और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें दिलाएं।
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार, ब्लॉक प्रमुख सीता रावत, अपर कृषि निदेशक परमाराम, बागवानी मिशन निदेशक महेंद्र पाल, सीडीओ टिहरी करुणा अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, किसान एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।