घिन्ना देवी में श्रीमद् देवी भागवत कथा का भव्य समापन
108 कन्याओं का पूजन व विशाल भंडारे का आयोजन

रिपोर्ट –मुकेश रावत
थत्यूड़ (टिहरी)। धनोल्टी तहसील के ग्राम अगिण्डा स्थित पावन माँ घिन्ना देवी मंदिर में विगत 30 मार्च से चल रही श्रीमद् देवी भागवत कथा का भव्य समापन शनिवार को सानंद संपन्न हुआ। पूज्य व्यास गोपाल मणि महाराज के सान्निध्य में आयोजित इस दिव्य आयोजन में श्रद्धालुओं ने धर्म-भावना से ओतप्रोत वातावरण में कथा श्रवण कर पुण्य अर्जित किया।
समापन अवसर पर पूज्य गोपाल मणि महाराज द्वारा 108 कन्याओं का विधिवत पूजन कर उन्हें सम्मानपूर्वक भोजन और दक्षिणा प्रदान की गई। इसके साथ ही 56 प्रकार के विविध व्यंजनों से सुसज्जित भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान सीताशरण महाराज ने भक्तों को देवी भागवत महापुराण के महत्व और इसकी गहन आध्यात्मिक शिक्षाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। श्रद्धालुओं ने माँ घिन्ना देवी के चरणों में सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए भावपूर्ण अरदास की।
आयोजन के सफल संचालन में मंदिर समिति एवं ग्रामवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का समापन माँ के जयकारों और उल्लासपूर्ण वातावरण में किया गया।
इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष महावीर चौहान, वरिष्ठ गौभक्त खुशहाल चौहान, शैलेन्द्र चौहान, प्रताप पंवार, रामपाल पुंडीर, ग्राम प्रधान रेशमा देवी, प्रधान संगीता देवी, एलमा देवी सहित समिति के सभी सदस्य, ग्रामवासी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।