उत्तराखंड ताज़ा

गोल्डन कार्ड की खामियाँ होंगी दूर : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

कहा – कर्मचारी संगठनों से सुझाव लेकर कैबिनेट में जाएगा प्रस्ताव, परिवार रजिस्टर से भी बनेंगे आयुष्मान कार्ड

देहरादून, 10 जून (ब्यूरो): राज्य सरकार ने गोल्डन कार्ड योजना में आ रही खामियों को दुरुस्त करने के लिए कवायद तेज कर दी है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि गोल्डन कार्ड धारकों को उपचार में आ रही दिक्कतें जल्द दूर की जाएंगी। इसके लिए कर्मचारी और पेंशनर्स संगठनों से सुझाव लेकर ठोस प्रस्ताव तैयार किया जाएगा, जिसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

डॉ. रावत ने स्वास्थ्य भवन सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना में सुधार के साथ ही उच्च स्तरीय निजी अस्पतालों को भी योजना से जोड़ा जाए। उन्होंने बताया कि जिन कर्मचारियों व पेंशनर्स ने योजना को बीच में छोड़ा है, उन्हें दोबारा जोड़ा जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विभिन्न बीमारियों के पैकेज में भी संशोधन कर लाभार्थियों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही कुछ चुनिंदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स को गोल्डन कार्ड योजना में शामिल करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन से वार्ता के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।


हर परिवार को मिलेगा आयुष्मान कार्ड, नहीं रहेगा राशन कार्ड की अनिवार्यता

राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को शत-प्रतिशत आयुष्मान योजना का लाभ देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें अब परिवार रजिस्टर की नकल के आधार पर आयुष्मान कार्ड जारी किए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस प्रस्ताव को भी आगामी कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा।


सम्भ्रांत वर्ग छोड़ें योजना, जरूरतमंदों को मिले लाभ

डॉ. धन सिंह रावत ने राज्य के सम्पन्न एवं आर्थिक रूप से सक्षम लोगों से अपील की है कि यदि वे चाहें तो आयुष्मान योजना का लाभ छोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसे कई परिवार हैं जो निजी अस्पतालों में स्वयं का उपचार कराने में सक्षम हैं। यदि ऐसे लोग योजना से बाहर आते हैं तो इससे अधिक जरूरतमंद व्यक्तियों को इसका लाभ मिल सकेगा और योजना पर पड़ने वाला वित्तीय भार भी घटेगा।

उन्होंने सभी जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले में सम्भ्रांत वर्ग के लोगों से बैठक कर इस दिशा में पहल करें।


बैठक में रहे ये अधिकारी शामिल

बैठक में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की सीईओ श्रीमती रीना जोशी, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना, निदेशक वित्त अभिषेक कुमार आनंद, देहरादून सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा, हरिद्वार सीएमओ डॉ. आर.के. सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। अन्य जनपदों के सीएमओ ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में भाग लिया।


📌 विशेष:
➡️ गोल्डन कार्ड में पैकेज होंगे अपडेट
➡️ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स होंगे इम्पैनल
➡️ परिवार रजिस्टर से बन सकेंगे आयुष्मान कार्ड
➡️ सम्पन्न लोगों से योजना छोड़ने की अपील

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!