
रिपोर्ट-मुकेश रावत
थत्यूड़ (टिहरी गढ़वाल)। थत्यूड़ खंड में लोक निर्माण विभाग द्वारा राज्य और प्रमुख जिला मार्गों पर पैच मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 46.600 किमी सड़कों की मरम्मत का लक्ष्य तय किया गया है।
जानकारी के अनुसार, बडेथी-बनचौरा-बद्रीगाड़ मोटर मार्ग पर 24.600 किमी, नैनबाग-घोड़ाखोरी-एन्दी मोटर मार्ग पर 8.00 किमी और अगलाड़-थत्यूड़-अलमस बैंड मोटर मार्ग पर 14.00 किमी मरम्मत कार्य होना है। इनमें से अब तक 38.000 किमी क्षेत्र में कार्य पूरा कर लिया गया है।
लोनिवि थत्यूड़ के अधिशासी अभियंता सोनू कुमार त्यागी ने बताया कि शेष 8.600 किमी में कार्य तेजी से चल रहा है, जिसे जल्द पूरा किया जाएगा। मरम्मत के बाद क्षेत्रीय लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी।