केम्पटी रोपवे में प्रशासन ने किया रेस्क्यू मॉक ड्रिल, दो पीड़ितों को सुरक्षित निकाला
आपदा के समय त्वरित राहत और बचाव क्षमता का लिया गया परीक्षण

थत्यूड़ (धनोल्टी)। धनोल्टी प्रशासन की ओर से शुक्रवार को केम्पटी रोपवे में एक प्रभावी रेस्क्यू मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान दो पीड़ितों को रोपवे के केबिन से सुरक्षित बाहर निकाला गया। अभ्यास के तहत एक पीड़ित को घायल अवस्था में पाया गया, जिसे तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केम्पटी भेजा गया। वहीं, दूसरे पीड़ित की मौके पर मौजूद चिकित्सक दल ने जांच कर आवश्यक उपचार प्रदान किया।
आपदा के दौरान राहत कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने पर दिया जोर
इस अवसर पर धनोल्टी तहसीलदार बिरम सिंह पंवार ने कहा कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदा की स्थिति में राहत और बचाव कार्यों को और अधिक त्वरित एवं प्रभावी बनाना है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में समय-समय पर रोपवे सेवाओं में होने वाली घटनाओं से सबक लेते हुए सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए।
संयुक्त अभ्यास से बढ़ती है टीम भावना और समन्वय
तहसीलदार ने कहा कि इस प्रकार के अभ्यास न केवल प्रशासनिक तैयारियों की जांच का माध्यम हैं, बल्कि जनता को भी सतर्क और सजग रहने का संदेश देते हैं।
विभिन्न विभागों ने दिखाया बेहतर समन्वय
ड्रिल में राजस्व, पुलिस, एनडीआरएफ, होमगार्ड, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग (PWD), आरटीओ और आईटीबीपी सहित विभिन्न विभागों की टीमें मौजूद रहीं। सभी विभागों ने आपसी समन्वय और टीम भावना के साथ अभ्यास को सफल बनाया।
एनडीआरएफ व प्रशासन ने टीम को दी बधाई
इस मौके पर एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अजय पंत और तहसीलदार बिरम सिंह पंवार ने संयुक्त रूप से पूरी टीम को सफल मॉक ड्रिल के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के संयुक्त अभ्यास आपदा प्रबंधन की दिशा में एक सशक्त पहल हैं, जो भविष्य में किसी भी आपात स्थिति में राहत कार्यों को गति देने में सहायक सिद्ध होंगे।



