थत्यूड

जौनपुर विकासखंड के रौतू की बेली में धूमधाम से मना नाग देवता व ऋषिकेश देवता का थौलू मेला

बारिश के बावजूद उमड़ा आस्था का सैलाब, देवडोलियों के साथ रासो-तादी में झूमे ग्रामीण

रिपोर्ट–मुकेश रावत

थत्यूड़ (टिहरी)। जौनपुर विकासखंड के प्रवेश द्वार और ‘पनीर विलेज’ के नाम से प्रसिद्ध ग्राम रौतू की बेली में रविवार को नाग देवता ऋषिकेश देवता व शिवनाथ मंदिर में भव्य अभिषेक पूजा और पारंपरिक नौण थौलू मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय परंपराओं की झलक देखते ही बन रही थी।

सुबह ग्रामीणों ने नाग देवता, ऋषिकेश देवता और शिवनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। तीनों देवालयों में भगवान का अभिषेक फूल, अक्षत, दूध-दही और स्थानीय व्यंजनों से किया गया। इसके बाद देवडोलियों के साथ भक्तगण चौक पर पहुंचे और पारंपरिक अनुष्ठानों में शामिल हुए।

मेले के दौरान अचानक हुई तेज बारिश ने जरूर व्यवधान डाला, लेकिन श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। ग्रामीण छाते लेकर चौक पर डटे रहे और देवडोलियों के साथ रासो-ताड़ी नृत्य में भाग लेते रहे। महिलाओं, पुरुषों और युवाओं ने मिलकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

रौतू की बेली समेत आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीण मेले में शामिल हुए। सभी ने देवडोलियों के चरणों में नमन कर अपने परिवार और क्षेत्र की सुख-समृद्धि व खुशहाली का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुंवर सिंह पवार, ग्राम प्रधान पूजा पवार, भाजपा मंडल महामंत्री अकबीर पवार, युद्धवीर पवार, वीरेंद्र राणा, दलेब सिंह भंडारी, दीपेंद्र रावत, सरदार सिंह रावत, बीरबल रावत, ममराज रावत, भाग सिंह भंडारी, भगत सिंह, जयपाल कैरवान, सुंदर सिंह अंकित भंडारी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!