थत्यूड़। विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ बाजार में बीते 18 दिनों से कूड़ा गाड़ी का संचालन ठप है, जिसके कारण बाजार में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार के समय में कूड़ा निस्तारण न होने से व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही है। विकासखंड कार्यालय द्वारा संचालित कूड़ा गाड़ी पिछले 18 दिनों से रामलीला मैदान में खड़ी है, जिससे व्यापारियों को मजबूरन अपना कूड़ा नदी किनारे ले जाकर डंप करना पड़ रहा है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष अकवीर पंवार, महामंत्री विक्रम चौहान, जगत असवाल, कृपाल सिंह रावत सहित अन्य व्यापारियों ने संबंधित विभाग से जल्द से जल्द कूड़ा गाड़ी के संचालन की मांग की है। उनका कहना है कि सप्ताह में कम से कम तीन बार कूड़ा गाड़ी चलाई जानी चाहिए ताकि बाजार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनी रहे।
खंड विकास अधिकारी जौनपुर अर्जुन सिंह रावत ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही कूड़ा गाड़ी को बाजार क्षेत्र में भेज दिया जाएगा, जिससे कूड़ा निस्तारण की समस्या का समाधान हो सके। व्यापारियों को उम्मीद है कि इस आश्वासन के बाद दीपावली के त्योहार पर सफाई व्यवस्था में सुधार आएगा।