थत्यूड़ कॉलेज छात्रसंघ चुनाव 2025–26 के नतीजे घोषित
अध्यक्ष पद पर धीरज सिंह का कब्ज़ा, पूजा को 107 मतों से शिकस्त

रिपोर्ट –मुकेश रावत
थत्यूड। टिहरी गढ़वाल के राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में शनिवार को छात्रसंघ चुनाव 2025–26 के परिणाम घोषित कर दिए गए। रोमांचक मुकाबले में अध्यक्ष पद पर धीरज सिंह ने पूजा को 107 मतों से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। धीरज को कुल 208 मत मिले, जबकि पूजा को 101 मत प्राप्त हुए।
उपाध्यक्ष बनीं प्रीति, आयुष चमोली को 73 मतों से हराया
उपाध्यक्ष पद के लिए कड़ा संघर्ष देखने को मिला। प्रीति ने मजबूत दावेदारी पेश करते हुए 190 मत हासिल किए और अपने प्रतिद्वंद्वी आयुष चमोली को 73 मतों से पछाड़ दिया।
सचिव पद पर अभिषेक पंवार विजयी
सचिव पद के लिए हुए मुकाबले में अभिषेक पंवार ने अपने प्रतिद्वंद्वी अजीत को 55 मतों से हराकर जीत अपने नाम की।
शीतल ने सह सचिव पद पर 146 मतों से बाज़ी मारी
सह सचिव पद पर शीतल ने प्रचंड बढ़त बनाते हुए 236 मत हासिल किए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 146 मतों से मात देकर बड़ी जीत दर्ज की।
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि बने कार्तिक सजवाण
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर कार्तिक सजवाण ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 205 मत पाकर शिवानी को 101 मतों से हराया।
कोषाध्यक्ष पद पर अंजू निर्विरोध विजयी
कोषाध्यक्ष पद पर अंजू पहले ही निर्विरोध विजेता घोषित हो चुकी थीं।
सभी पदों पर ABVP का परचम लहराया
छात्रसंघ चुनाव में इस बार सभी पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने कब्ज़ा जमाया।
विजयी उम्मीदवारों का भव्य स्वागत
चुनाव परिणाम आते ही कॉलेज परिसर और बाज़ार क्षेत्र में जश्न का माहौल बन गया। ढोल–नगाड़ों की थाप पर विजयी उम्मीदवारों ने जुलूस निकाला।
प्राचार्य बिजेंद्र लिंगवाल ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और छात्रों ने नए नेतृत्व को शुभकामनाएँ दीं।
👉 कुल 312 मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान कर इस बार के छात्रसंघ चुनाव को यादगार बना दिया।