थत्यूड़ बाजार को जाम से मिलेगी राहत
ब्रहमसारी के निकट मल्टी लेवल पार्किंग निर्माण को स्वीकृति, व्यापारियों में खुशी की लहर

थत्यूड़ (टिहरी)। विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ बाजार क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही पार्किंग समस्या के समाधान की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने ब्रहमसारी के निकट मल्टी लेवल कार पार्किंग निर्माण की मंजूरी प्रदान कर दी है। स्वीकृति की खबर मिलते ही व्यापारियों और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।
बाजार में जाम की समस्या बनेगी खत्म
थत्यूड़ बाजार में रोजाना लगने वाले वाहनों के जाम से व्यापारी और राहगीर लंबे समय से परेशान थे। बार-बार उठने वाली इस समस्या को देखते हुए व्यापार मंडल लगातार मल्टी लेवल पार्किंग निर्माण की मांग करता आ रहा था।
230.14 लाख की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति
क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार के प्रयासों से ब्रहमसारी के पास ढाणा रोड पर मल्टी लेवल कार पार्किंग निर्माण हेतु ₹230.14 लाख (2 करोड़ 30 लाख 14 हजार रुपये) की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। पार्किंग निर्माण से बाजार क्षेत्र में यातायात सुगम होगा और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
व्यापार मंडल ने जताया आभार
स्वीकृति मिलने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अकबीर पवार, महामंत्री विक्रम चौहान, राकेश सजवाण, कुलबीर रावत, रमेश रावत, जगत सिंह असवाल, कृपाल सिंह रावत एवं एसपी लेखबार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार का आभार व्यक्त किया। व्यापारियों ने कहा कि यह परियोजना थत्यूड़ बाजार के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी।



